उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के 73वें जन्मदिन पर काशी में मां गंगा का अभिषेक, दीर्घायु की कामना - पीएम मोदी की खबरें

पीएम मोदी का 73वां जन्मदिन पूरे देश में मनाया जा रहा है. ऐसे में उनके संसदीय क्षेत्र काशी में उनकी दीर्घायु की कामना के साथ मां गंगा का अभिषेक किया गया.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 17, 2023, 10:32 AM IST

काशी में किया गया मां गंगा का अभिषेक.

वाराणसीःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उनका 73 वां जन्मदिन हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. सूर्योदय के साथ ही सैकड़ो की संख्या में काशी वासियों ने मां गंगा का अभिषेक और पूजन कर पीएम मोदी की दीर्घायु के लिए प्रार्थना की. इस मौके पर वैदिक मित्रों के साथ पूरे विधि विधान से मां गंगा का पूजन अर्चन किया गया.

प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिए काशी के अहिल्याबाई घाट पर वैदिक मित्रों ने मंत्रोच्चार किया. इस मौके पर 73 वेद पाठी ने मंत्रोच्चार के साथ पीएम की दीर्घायु की कामना की. साथ ही 73 लीटर दूध से मां गंगा का अभिषेक किया गया.

इस मौके पर पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने कहा कि काशी का एक-एक व्यक्ति प्रधानमंत्री से अत्यधिक स्नेह रखता है. काशी का प्रत्येक व्यक्ति प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने व शतायु होने की कामना करता है. आज प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर काशी के अहिल्याबाई घाट पर वैदिक ब्राह्मणों द्वारा मां गंगा का अभिषेक किया गया.


उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का मां गंगा से विशेष लगाव है. वह अक्सर काशी दौरे में मां गंगा के दर्शन जरूर करते हैं. प्रधानमंत्री का मां गंगा के प्रति मातृत्व स्नेह है. आज मां गंगा का अभिषेक करके यही कामना की गई कि हमारे पीएम दीर्घायु हों. भारत को विकसित व वैभवशाली राष्ट्र बनाने का उनका प्रयास इसी तरह चलता रहे. हर व्यक्ति उनके स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details