उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में भारत जोड़ो यात्रा में भिड़े कांग्रेसी, हाथापाई - वाराणसी में भारत जोड़ो यात्रा

वाराणसी में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कई कांग्रेसी भिड़ गए. कांग्रेसियों के बीच जमकर हाथापाई हुई.

Etv bharat
वाराणसी में भारत जोड़ो यात्रा में भिड़े कांग्रेसी, हाथापाई

By

Published : Dec 22, 2022, 10:04 PM IST

वाराणसीः कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में निकली भारत जोड़ो यात्रा में कई कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. कांग्रेसियों में जमकर हाथापाई हुई. इस मामले के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने चुप्पी साध ली है.

बता दें कि कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है. इसी क्रम में गुरुवार को वाराणसी में प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा पहुंची. इसका नेतृत्व कांग्रेस के दिग्गज नेता और प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय कर रहे थे. जानकारी के अनुसार यात्रा जैसे ही पाण्डेयपुर चौराहे पर पहुंची कांग्रेस कार्यकर्ता किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए.

वाराणसी में भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेसी भिड़ गए.
बीच बाजार में ही कांग्रेस कार्यकर्ता एक दूसरे के साथ हाथापाई करने लगे. अचानक हुई इस लड़ाई से मौके पर हड़कंप मच गया. हालांकि वहां मौजूद पदाधिकारियों ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद मामला शांत हुआ. जबतक मामला शांत होता देर हो चुकी थी. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यानी किसी ने इसका वीडियो बना लिया हैइस लड़ाई को लेकर कांग्रेस नेताओं ने चुप्पी साध ली है. बता दें कि कांग्रेस के प्रयागराज प्रांत की प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा का समापन आज काशी में हुआ. कांग्रेस के प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में चल रही इस यात्रा की शुरुआत आज भगवान गौतम बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ से हुई. यात्रा संत रविदास की जन्मस्थली सीरगोवर्धनपुर पहुंच कर समाप्त हुई.
कांग्रेसियों में जमकर हुई खींचतान
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आपस में जमकर धक्कामुक्की और खींचतान की. कार्यकर्ताओं के बीच आपस में हाथापाई भी हुई. हालांकि इस धक्कामुक्की, खींचतान और हाथापाई की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी. वहां पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने कांग्रेस की इस तरह की कार्रवाई पर सवाल उठाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details