उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महंगाई को लेकर बीच सड़क पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सेंकी रोटियां, सब्जियों पर चढ़ाई माला - कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

यूपी के वाराणसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई को लेकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने गिरजाघर चौराहे पर सड़क के बीचों बीच भट्टी सुलगाई और उस पर तवा रखकर रोटियां बनाकर अनोखा प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार को घेरने की कोशिश की. यहां तक की सब्जियों की जगह पर उसकी तस्वीरें रखकर उस पर माला चढ़ाई.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई को लेकर किया प्रदर्शन.

By

Published : Oct 12, 2019, 4:32 PM IST

वाराणसी: मोदी सरकार में महंगाई को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है. लगातार सब्जियों के बढ़ रही कीमतों और महंगा हो रहा अनाज आम लोगों के बजट को बिगाड़ रहा है. गैस और पेट्रोल की कीमतें भी लोगों की दिनचर्या को बिगाड़ रही है. इसी को लेकर शनिवार को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुछ अलग और अनोखे तरीके से अपना विरोध दर्ज किया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई को लेकर किया प्रदर्शन.


नमक, तेल-रोटी खाकर जताया विरोध
दरअसल, लगातार टमाटर, प्याज और अन्य सब्जियों की बढ़ रही कीमतें सरकार के लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही हैं. देश भर में पहले बरसात और फिर बाढ़ के कहर से सब्जियों की बढ़ रही कीमतों का असर आम लोगों के बजट पर पड़ा रहा है. वाराणसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गिरजाघर चौराहे पर सड़क के बीचों बीच भट्टी सुलगाई और उस पर तवा रखकर रोटियां बनाकर सरकार को घेरने की कोशिश की. साथ ही तेल नमक, रोटी खाई. यहां तक की सब्जियों की जगह पर उसकी तस्वीरें रखकर उस पर माला चढ़ाई गई.

इसे भी पढ़ें:- कानपुर में कांग्रेस प्रत्याशी का अनोखा प्रचार, बदहाल सड़कों के गड्ढे भर मांगे वोट

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल
इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ मुस्लिम महिलाओं की भी भागीदारी देखने को मिली. कार्यकर्ताओं और मुस्लिम महिलाओं का कहना है कि सरकार ने गैस, सब्जी हर चीज इतनी महंगी कर दी है कि वह आम लोगों के बजट से बाहर हो रहा है. इसकी वजह से अब घर चलाना मुश्किल हो गया है. इसलिए अपना विरोध दर्ज कराकर प्रधानमंत्री को यह संदेश देना चाहते हैं कि उनके संसदीय क्षेत्र की महिलाओं के साथ देश भर की महिलाओं की हालत खराब है. उन पर ध्यान दें नहीं तो महिलाओं का विरोध इसी तरह सड़कों पर देखने को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details