उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: देश में शांति बनाए रखने के लिए कांग्रेस ने आजाद पार्क में दिया धरना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कांग्रेस ने आजाद पार्क में धरना प्रदर्शन किया. इसका मुख्य उद्देश्य था कि देश में शांति व्यवस्था बनी रहे. इस मौके पर वरिष्ठ नेता अजय राय ने कहा कि पूरे देश में एक बार फिर से कांग्रेस का राज होगा.

etv bharat
कांग्रेस ने आजाद पार्क में दिया धरना.

By

Published : Dec 23, 2019, 7:22 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आजाद पार्क में धरना दिया. कांग्रेस ने लोगों को यह बताने की कोशिश की है कि जिस तरीके से पूरे देश में NRC-CAA को लेकर खासा विरोध देखा जा रहा है. उससे कहीं न कहीं केंद्र सरकार को देश में शांति व्यवस्था बनाना चाहिए. लोगों से यह अपील भी है कि लोग शांति व्यवस्था को बनाए रखें.

कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन.

पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी के राजपथ पर धरने पर बैठने की वजह से कांग्रेस भी धरने पर बैठी थी. इसका मुख्य उद्देश्य था कि देश में शांति व्यवस्था बनी रहे.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आजाद पार्क में 'रघुपति राघव राजा राम' के धुन को गाते हुए बेहद ही शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन दिया. हालांकि वाराणसी में धारा 144 लागू होने की वजह से पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम कर रखे थे.

वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय राय भी इस धरना प्रदर्शन में शामिल हुए. अजय राय ने कहा कि हम इसलिए धरने पर बैठे हैं, क्योंकि हमारा शीर्ष नेतृत्व दिल्ली में धरने पर बैठा है और हम उनका पुरजोर समर्थन देते हैं.

ये भी पढ़ें: वाराणसी: दुष्कर्म पीड़िता ने SSP कार्यालय के पास परिवार समेत खाया जहर

अजय राय का यह भी कहना है कि जिस तरीके से कांग्रेस ने झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है. उसे देखते हुए हम लोगों ने आपस में मिठाइयां भी बांटी हैं. पूरे देश में एक बार फिर से कांग्रेस का राज होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details