उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: प्रियंका गांधी के काफिला के दौरान भिड़े कांग्रेसी कार्यकर्ता और श्रद्धालु - वाराणसी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में संत रविदास मंदिर के पास उस समय माहौल गहमा-गहमी भरा हो गया, जब प्रियंका गांधी के काफिला गुजरने के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता और श्रद्धालुओं के बीच झड़प हो गई.

etv bharat
प्रियंका गांधी के काफिला के दौरान भिड़े कांग्रेसी कार्यकर्ता और श्रद्धालु

By

Published : Feb 9, 2020, 6:57 PM IST

वाराणसी:जिले में संत रविदास मंदिर के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब कांग्रेसी कार्यकर्ता और रविदास मंदिर के श्रद्धालुओं में झड़प हो गई. दरअसल, रविदास मंदिर से सभा स्थल तक प्रियंका गांधी के जाते समय एक कांग्रेसी कार्यकर्ता ने अपने हाथों में पार्टी का झंडा लेकर लहरा रहा था, तभी कुछ श्रद्धालुओं की नजर उस कार्यकर्ता पर पड़ी और उन्होंने कार्यकर्ता को घेर लिया.

देखें वीडियो.


पहले श्रद्धालुओं ने कांग्रेसी कार्यकर्ता से झंडा हटाने का निवेदन किया, लेकिन जब कार्यकर्ता नहीं माना तब श्रद्धालुओं ने कांग्रेसी कार्यकर्ता से झंडा छीन कर उसे फेंक दिया और उसे हिदायत दी कि यह पार्टी का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि धार्मिक कार्यक्रम है. यहां पर कोई राजनीतिक झंडा नहीं होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- वाराणसीः प्रियंका गांधी ने रविदास मंदिर में माथा टेक कर लिया आशीर्वाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details