वाराणसी: कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा का आज 49वां जन्मदिन है. इस मौके पर उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं. कांग्रेस के बड़े नेता और कार्यकर्ता समेत अन्य नेता उन्हें बधाई दे रहे हैं. वाराणसी के रामनगर चौक पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं केक काटकर और लोगों को बिस्कुट वितरण कर प्रियंका गांधी का 49 वां जन्मदिन मनाया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा विश्वनाथ से प्रियंका गांधी के दीर्घायु होने की कामना की.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया प्रियंका गांधी का 49वां जन्मदिन - वाराणसी समाचार
कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा का आज 49वां जन्मदिन है. इस मौके पर उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं. वाराणसी में कांग्रेसियों ने अपने नेता का जन्मदिन केक काटकर और बच्चों को बिस्कुट वितरण कर मनाया.
पूर्व सभासद व कांग्रेसी नेता राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि हम लोगों ने प्रियंका गांधी का 49 वां जन्मदिन मनाया है. उनके जन्मदिन पर बाबा विश्वनाथ से कामना करते हैं कि प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस अपने शिखर पर पहुंचे. वहीं रामनगर व्यापार मंडल के महामंत्री शमशाद खान ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए उसे जुमले वाली पार्टी करार दिया. उन्होंने कहा कांग्रेस न कभी देश से मुक्त हुई है और न ही होगी. कांग्रेस हमेशा हिंदू-मुस्लिम सौहार्द कायम करने का काम करती है.