उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों की मांगों को लेकर किया जाएगा किसान जन जागरण अभियान: सुप्रिया श्रीनेत - किसानों की मांग

उत्तर प्रदेश में किसानों की मांगों को लेकर कांग्रेस किसान जन जागरण अभियान की शुरुआत करने जा रही है. इसमें किसानों की प्रमुख समस्याओं को लेकर कांग्रेस, प्रदेश सरकार से अपनी मांग रखेगी.

etv bharat
सुप्रिया श्रीनेत

By

Published : Feb 9, 2020, 2:14 AM IST

वाराणसी:कांग्रेस, प्रियंका गांधी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में किसान जन जागरण अभियान की शुरुआत करने जा रही है. इस जन जागरण में कई किसानों की उपेक्षा से संबंधित कई मांगें की जाएंगी. इनमें मुख्य रूप से बिजली की दरों में भी कमी, आवारा पशुओं की रोकथाम और गन्ना किसानों को उचित मुल्य दिए जाने की मांग की जाएगी.

सुप्रिया श्रीनेत ने दी जानकारी.

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि देश ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के किसान हताश और निराश हैं. सरकार की जो नीतियां है, वह किसानों के लिए है ही नहीं. बात करें उत्तर प्रदेश सरकार की तो वह कहीं न कहीं किसानों के हित में नहीं दिखाई देती है. सुप्रिया ने कहा कि प्रदेश में किसानों को जो बिजली दी जा रही है, उनकी दरें काफी ज्यादा होने की वजह से किसानों पर बोझ बढ़ रहा है. बिजली की दरों पर भी उत्तर प्रदेश सरकार को लगाम लगाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या: जमानत मिलने के बाद स्वामी चिन्मयानंद पहुंचे हनुमानगढ़ी

सुप्रिया ने कहा कि सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ किया जाए, तभी जाकर किसानों का भला हो सकता है. किसानों की परेशानियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि आवारा छुट्टा पशुओं पर भी प्रदेश सरकार को लगाम लगानी चाहिए, ताकि लहलहा रही फसलों को आवारा पशु बर्बाद न कर सकें. गोरक्षा पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हर गांव में गोशाला खोले जाएं, ताकि गायों की रक्षा वर्तमान सरकार कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details