वाराणसी:केंद्र सरकार द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की पूजा पद्धति तथा वहां की व्यवस्था में किये जा रहे हस्तक्षेप से नाराज होकर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत कुलपति तिवारी धरना दे रहे हैं, जिसको कांग्रेस ने गुरुवार को अपना समर्थन दिया है. पूर्व विधायक अजय राय ने अपना समर्थन देकर उनकी आवाज को मजबूत करने का पूरा भरोसा दिलाया.
कांग्रेस ने किया महंत का समर्थन
वाराणसी कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत कुलपति तिवारी से मिलकर उन्हें भरोसा दिया कि वह उनकी मांगों के साथ खड़े हैं. वे पूरी मजबूती के साथ डटकर खड़े रहेंगे, जब तक कि सरकार उनके मांगों को मान नहीं लेती.
मुखौटे वाली सरकार है भाजपा
पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि कांग्रेस महंत कुलपति तिवारी की मांगों के माने जाने तक उनके साथ मजबूती से खड़े रहेंगे. कुलपति तिवारी का परिवार सैकड़ों वर्षों से बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की सेवा में समर्पित रहा है. आज उन्हें सरकार की कारगुजारियों की वजह से धरना देना पड़ रहा है. यह कितने दुःख और शर्म की बात है.
विरोध कर रहे विश्वनाथ मंदिर के महंत को मिला कांग्रेस का समर्थन - विश्वनाथ मंदिर महंत कुलपति तिवारी
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की पूजा पद्धति में किए जा रहे बदलाव से नाराज होकर धरना दे रहे मंदिर के महंत को कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया है. कांग्रेस के पूर्व विधायक ने गुरुवार को महंत कुलपति तिवारी का समर्थन किया.
महंत को मिला कांग्रेस का समर्थन
उन्होंने कहा कि यह सब तब हो रहा है, जबकि केंद्र और राज्य में तथाकथित सबसे धर्मनिष्ठ और हिन्दू हितों की रक्षा करने वाली पार्टी सत्ता में बैठी हुई है. उन्होंने कहा कि वस्तुतः आज जो पार्टी सत्ता में बैठी हुई है, उसे न धर्म में आस्था है और न हिन्दू आस्था के केंद्रों से. उन्हें तो बस वोट से मतलब है. यह उनके दोहरा चरित्र है, क्योंकि भाजपा को मुखौटे वाली सरकार माना जाता है.