वाराणसी:अजय राय ने प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अपनी राजनीतिक पारी की नई शुरुआत कर दी है. अजय राय प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे. जहां एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा को जमकर घेरा. इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा चुनाव जरूर लड़ेंगे. वहीं, प्रिंयका गांधी के वाराणसी से चुनाव लड़ने पर जीत दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि भविष्य में वह चाहे 2024 का लोक सभा चुनाव हो या कोई और चुनाव प्रदेश कांग्रेस पार्टी सभी में बेहतर प्रदर्शन करेगी और भाजपा को हार का सामना करना पड़ेगा. प्रदेश में सभी चुनाव में पार्टी का परचम लहराएंगे.
कहा-ग्रामीण बूथ कार्यकर्ता है हमारे साथ:अजय राय ने कहा कि 'हमारे साथ बूथ लेवल का एक-एक कार्यकर्ता खड़ा है. हमारे साथ गांव का एक-एक कार्यकर्ता खड़ा है. अब एक-एक गांव में कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी को चुनाव हराएगी. यह बाबा विश्वनाथ की धरती है. महादेव की धरती से ये बिगुल बजा है और पूरे प्रदेश के साथ ही पूरे देश में इसका डंका बजेगा. 2024 के लोक सभा चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा इस प्रदेश के अंदर जिस तरीके से बेरोजगारी, महंगाई और डर का माहौल बनाया जा रहा है. आज प्रदेश और देश में डर का माहौल बनाया जा रहा है. ईडी और सीबीआई का डर दिखाया जा रहा है. कांग्रेस इस माहौल को खत्म करेगी'.
कांग्रेस का संदेश एक-एक घर व गांव तक पहुंचाएंगे:प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 'हमारे नेता राहुल गांधी ने प्यार का पैगाम कन्याकुमारी से कश्मीर तक दिया है. हमारे नेता खड़गे और प्रियंका गांधी ने इस पर विश्वास किया है. हम राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी का ये संदेश एक-एक गांव और एक-एक घर तक पहुंचाएंगे. ये हम सब की जिम्मेदारी है'. वहीं विपक्ष के पास प्रधानमंत्री का चेहरा न होने के भाजपा के दावे पर उन्होंने कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी के पास क्या है? रोज जो आपको गाली देता रहा, जो आपको मठ में भेजता रहा, जो आपको गुजरात भेजता रहा उसे आज गठबंधन में लेकर उसको माला पहना रहे हैं'.