उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने काशी के लिए जारी किया अलग से घोषणा पत्र - लोकसभा चुनाव 2019

मंगलवार को कांग्रेस की तरफ से वाराणसी के लिए घोषणा पत्र जारी किया गया. इसमें राष्ट्रीय प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक के साथ पार्टी के वाराणसी प्रत्याशी अजय राय भी मौजूद रहे. ये घोषणा पत्र कांग्रेस के लोकसभा चुनाव के राष्ट्रीय घोषणा पत्र के साथ-साथ वाराणसी के लिए अलग से जारी किया गया है.

कांग्रेस ने काशी के लिए जारी किया अलग से घोषणा पत्र.

By

Published : May 14, 2019, 11:50 PM IST

वाराणसी :कांग्रेस ने मंगलवार को प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के लिए एक खास घोषणा पत्र जारी किया हैं. इस घोषणा पत्र को वचन पत्र का नाम दिया गया हैं. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने कहा कि भाजपा हमेशा ही विजन डॉक्यूमेंट जारी करती आई है, जो कभी पूरा नहीं होता है. अजय राय आपके बीच के नेता हैं, काशी के पुत्र हैं और अपने दिए हुए वचन को निभा सकते हैं, इसलिए कांग्रेस ने वचन पत्र जारी किया है.

कांग्रेस ने काशी के लिए जारी किया अलग से घोषणा पत्र.

घोषणा पत्र के मुख्य बिंदु

  • विश्वनाथ कॉरिडोर योजना में टूटे पौराणिक मंदिरों को पुनर्स्थापित करने का कांग्रेस का वादा.
  • गंगा के निर्मलीकरण की योजनाओं को समय से पूरा किया जाएगा.
  • वाराणसी में साइबर प्रौद्योगिकी टाउनशिप का विकास किया जाएगा.
  • एम्स जैसा नहीं बल्कि सम्पूर्ण एम्स के निर्माण की मांग पूरी की जाएगी.
  • काशी के पर्यटन उद्योग को सुदृढ़ किया जाएगा.

बनारस ने देश को प्रधानमंत्री तो दे दिया, लेकिन काशी को न तो पीएम मिल पाया न ही सांसद. साथ ही पीएम मोदी पर हमला करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अजय राय काशीपुत्र हैं, इसलिए वो हमेशा की तरह आगे भी काशीवासियों के लिए काम करते हुए नजर आएंगे.

-पंखुड़ी पाठक, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details