वाराणसीःपेट्रोल और डीजल के बढ़ रहे दाम को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भेलूपुर थाना इलाके में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. ये लोग पेट्रोल और डीजल में लगातार बढ़ाये जा रहे टैक्स का विरोध कर रहे थे.
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत को लेकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन - वाराणसी की ख़बर
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भेलूपुर थाना के भारतीय पेट्रोल पंप के पास कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने का विरोध कर रहे थे.
![पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत को लेकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत को लेकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10629425-582-10629425-1613346200678.jpg)
पुलिस ने खदेड़ा
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती दाम को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता आए थे. हालांकि पुलिस ने उन्हें प्रदर्शन से मना करते हुए वहां से हटा दिया. इस बीच उन्होंने पुलिस अधिकारियों को पीएम मोदी के नाम लिखा एक लेटर दिया.
ओम शुक्ला ने कहा कि रविवार को हम सब देश के प्रधानमंत्री का फोटो रखकर उनसे निवेदन करने आए थे. वैश्विक महामारी के दौर में जिस तरह सभी लोगों की आर्थिक स्थिति बिगड़ी है. उसके बाद भी पेट्रोल पर लगातार टैक्स बढ़ाकर जनता को राहत देने का काम सरकार नहीं कर रही है. जिसका हम लोग विरोध करने आये हैं. लेकिन पुलिस ने हमें आगे नहीं बढ़ने दिया. बढ़ती कीमत के लिए अपनी बात हम लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से अधिकारियों तक पहुंचाया है. सरकार जल्द से जल्द पेट्रोल और डीजल के टैक्स को कम करे, ताकि मध्यम वर्ग और गरीब वर्ग को राहत मिल सके.