उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी पुल दुर्घटना पर उठने लगे विरोध के सुर, कांग्रेस बैठी धरने पर

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बीते शुक्रवार को निर्माणाधीन ओवरब्रिज का शटरिंग का हिस्सा छतिग्रस्त होकर गिर गया था, जिसकी चपेट में कई लोग आ गए थे. बीते दो साल के अंदर यह दूसरी बार हुआ है जब पुल का हिस्सा टूटकर गिरा है. इस हादसे के विरोध में कांग्रेस पार्टी वर्तमान सरकार का विरोध कर रही है.

वाराणसी पुल दुर्घटना पर उठने लगे विरोध के सुर.

By

Published : Oct 12, 2019, 8:58 PM IST

वाराणसी:कैंट रेलवे स्टेशन के सामने शुक्रवार को निर्माणाधीन ओवरब्रिज की शटरिंग गिरने से एक युवक घायल हुआ था. लिहाजा अब निर्माणाधीन पुल हादसे को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है. क्योंकि लगातार हो रहे हादसों को लेकर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने सीएम योगी के इस्तीफे की मांग की थी. वहीं कांग्रेस भी पीछे नहीं रही. उसने भी सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने का आह्वान कर दिया है.

वाराणसी पुल दुर्घटना पर उठने लगे विरोध के सुर.

निर्माणाधीन पुल का शटरिंग टूटकर गिरा

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन के सामने फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है.
  • बीते शुक्रवार को निर्माणाधीन पुल का शटरिंग छतिग्रस्त होकर गिर गई थी, जिसके चपेट में कई लोग आ गए थे.
  • हादसे के विरोध में कांग्रेस के कार्यकर्ता पंडित कमलापति त्रिपाठी की प्रतिमा के समीप सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए.
  • कांग्रेस नेता का कहना है कि वाराणसी से पीएम सहित तीन मंत्री जिले से हैं, लेकिन यहां कोई विकास कार्य नहीं हो रहा.
  • बीते वर्ष की 15 मई को भी पुल का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ था, जिसमें कई लोगों ने अपनी जाने गवाईं थी.

इसे भी पढें-वाराणसीः निर्माणाधीन फ्लाईओवर की शटरिंग गिरी, एक घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details