वाराणसी:जिलेके शीतला घाट पर बुधवार को महानगर कांग्रेस पिछड़ा वर्ग की ओर से पंचमेवा से मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया गया. महानगर कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रमोद पांडेय के नेतृत्व में दुग्धाभिषेक कर मां गंगा की आरती की गई.
वाराणसी: कांग्रेस पिछड़ा वर्ग की ओर से किया गया मां गंगा का दुग्धाभिषेक - मां गंगा की पूजा
वाराणसी में महानगर कांग्रेस पिछड़ा वर्ग की ओर से मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया गया. महानगर कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रमोद पांडेय के नेतृत्व में मां गंगा की आरती की गई.
यूपीए ने गंगा को राष्ट्रीय नदी का दिया दर्जा
दुग्धाभिषेक करने के बाद प्रमोद पांडेय ने कहा कि आज से 12 साल पहले आज ही के दिन 2008 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया था. साथ ही प्रयागराज से हल्दिया तक के 1600 किमी के जलमार्ग को राष्ट्रीय जल मार्ग घोषित किया गया था.
"गंगा के सर्वेक्षण में मौजूदा सरकार नाकाम"
प्रमोद पांडेय ने कहा कि राजीव गांधी और मनमोहन सिंह के बाद जो भी पार्टी सत्ता में आई उसके द्वारा इस दिशा में कोई बहुत अच्छा कान नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि आज वाराणसी में 500 MLD (मिलियन लीटर पर डे) की आवश्यकता है, जबकि भगवानपुर, दीनापुर, डीएलडब्ल्यू और गोइठहां को मिलाकर कुल 300 एमएलडी पानी ही साफ हो पा रहा है. प्रमोद पांडेय ने देश के प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी ने गंगा को साबरमती बनाने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि वो यदि गंगा के मर्म को समझते तो अब तक सी-प्लेन की तैयारी शुरू हो गई होती.