उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रत्नाकर पांडेय का निधन, प्रदेश अध्यक्ष ने जताया शोक - ajay kumar lallu

वाराणसी में आज वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रत्नाकर पांडेय का निधन हो गया. वह पिछले कई महीनों से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे. उनका अंतिम संस्कार प्राचीनतम महा शमशान हरिश्चंद्र घाट पर किया गया.

varanasi news
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू

By

Published : May 4, 2020, 10:48 PM IST

वाराणसी: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता रत्नाकर पांडेय के निधन से पूरा कांग्रेस परिवार दुखी है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने शोक संदेश जारी कर पीड़ित परिजनों को सहानुभूति दी.

शोक संदेश पत्र
दरअसल, कांग्रेस नेता रत्नाकर पांडेय पिछले कुछ महीनों से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे. सोमवार को सुबह उनके निधन की खबर सुनकर पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उनके आवास पर लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किए. कांग्रेस नेता रत्नाकर पांडेय का अंतिम संस्कार प्राचीनतम महा शमशान हरिश्चंद्र घाट पर किया गया.वहीं, आज दिन भर सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर समेत तमाम नेताओं ने सोशल मीडिया पर उनकी फोटो शेयर करते हुए श्रद्धांजलि दी है. रत्नाकर पांडेय को मुखाग्नि उनके बड़े बेटे शरद पांडेय ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए दिया. इस मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details