उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज वाराणसी पहुंचेंगी प्रियंका गांधी, बीएचयू के छात्रों से करेंगी मुलाकात

कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 10 जनवरी को वाराणसी का दौरा करेंगी. इस दौरान बीएचयू छात्रों और सामाजिक संगठनों के लोगों से मुलाकात करेंगी.

etv bharat
प्रियंका गांधी (फाइल फोटो).

By

Published : Jan 8, 2020, 9:05 PM IST

Updated : Jan 10, 2020, 7:40 AM IST

वाराणसी:कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 10 जनवरी को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रही हैं. प्रियंका इन दिनों लगातार उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में दौरा कर रही हैं. गंगा किनारे घाट पर बने एक होटल की लॉबी में बीएचयू छात्रों के अलावा सीएए को लेकर प्रदर्शन के दौरान जेल जाने वाले लोगों से मुलाकात करेंगी.

फिलहाल प्रियंका गांधी के कार्यक्रम का शेड्यूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिला है. कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के मुताबिक प्रियंका गांधी वाड्रा 10 जनवरी को सुबह 10 बजे वाराणसी आएंगी और दोपहर एक बजे यहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी. करीब 3 घंटे तक प्रियंका गांधी वाराणसी में रहेंगी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

ये भी पढें- बाराबंकी: दुष्कर्म पीड़िता ने की आत्महत्या, पुलिस पारिवारिक कलह को बता रही वजह

माना जा रहा है कि प्रियंका गांधी जिस घाट किनारे होटल में पहुंचने वाली हैं, वहां वे गलियों के रास्ते से नहीं बल्कि सुरक्षा कारणों की वजह से गंगा के रास्ते पहुंचेंगी. ऐसी संभावना भी है कि प्रियंका गांधी गंगा के रास्ते ही प्रहलाद्घाट में प्रदर्शन में गिरफ्तार कुछ लोगों के घर भी जा सकती हैं. जिसे अभी कांग्रेस कार्यकर्ता प्लान में शामिल नहीं बता रहे हैं, लेकिन आखिरी समय में प्लान में बदलाव की बात जरूर कह रहे हैं.

Last Updated : Jan 10, 2020, 7:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details