वाराणसी: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी काशी पहुंची हैं. इस दौरान वह उन्होंने गंगा में नौका विहार भी किया. इस दौरान ओवरलोड की वजह से उनकी नैया हिचकोले खाने लगी. इसके बाद प्रियंका गांधी ने पंचगंगा घाट स्थित श्री मठ में बीएचयू के प्रदर्शनकारी स्टूडेंट्स से भी मुलाकात कर रही हैं.
वाराणसी: गंगा में डोली प्रियंका की नैया, ओवरलोड बनी वजह - गंगा में डोली प्रियंका की नैया
गंगा में डोली प्रियंका की नैया.
11:59 January 10
प्रियंका गांधी पहुंची पंचगंगा घाट, श्रीमठ में की पूजा-अर्चना
Last Updated : Jan 10, 2020, 1:29 PM IST