वाराणसी :राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी रविवार को वाराणसी में थे. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर केंद्र की भाजपा सरकार को घेरा. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म आदिपुरुष को लेकर भी टिप्पणी की. इसके साथ ही उन्होंने मणिपुर में चल रही हिंसा को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा. कहा कि जो कुछ भी वहां चल रहा है, वह बेहद खतरनाक है, हमारे लिए चिंता का विषय है. प्रमोद तिवारी ने ओपी राजभर को लेकर भी बड़ी बात कही.
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार को कई बड़े मुद्दों पर घेरा. कॉमन सिविल कोड, पहलवानों के धरने, आदिपुरुष के डॉयलॉग और मणिपुर हिंसा पर उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी. इसके साथ ही उन्होंने सुभासपा नेता ओपी राजभर को लेकर भी टिप्पणी की. प्रमोद तिवारी ने कहा कि आज जो बात वह बोल रहे हैं, वह 2024 से पहले दूसरी बार बोल रहे होंगे.
राजभर को लेकर की टिप्पणी :कांग्रेस नेता ने कहा कि राजभर जी आजकल कम पढ़-लिख रहे हैं. कई लोगों से वे मिलते रहते हैं. वह भूल गए हैं कि वे आज क्या कह रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने पहलवानों के धरने पर कहा कि हमारी नेता प्रियंका गांधी धरनास्थल पर गईं थीं. वहां उन्होंने पारदर्शी ढंग से जांच करने की मांग की. इन बेटियों ने देश को सम्मान दिलाया है, उन्हें न्याय मिलना चाहिए.