वाराणसी:कांग्रेस नेता अजय राय ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं की किल्लत है और मुख्यमंत्री जी दिल्ली में अपने शीर्ष नेतृत्व से भेंट वार्ता में व्यस्त हैं. उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को स्वंय के अंदर झांकने की नसीहत भी दी है.
अजय राय ने कहा कि जिस समय प्रदेश को सेवा की जरूरत थी, उस समय भाजपा के लोग बंगाल चुनाव में थे और पंचायत चुनाव में लगे हुए थे. आज प्रदेश अध्यक्ष कहते हैं कि विपक्ष घर में है. याद करे भारतीय जनता पार्टी जब लोग कराह रहे थे, लोगों की जान जा रही थी, दवा ऑक्सीजन, आईसीयू की किल्लत थी, उस समय भाजपा के नेता, मंत्री, विधायक घर में दुबक कर बैठे थे. उन्होंने कहा कि तब सरकार ने जनता को आत्मनिर्भर के हालत पर छोड़ दिया था. जबकि, कांग्रेस कार्यकर्ता हरसंभव मदद में जुटे थे. राशन वितरण, भोजन वितरण, बेड ऑक्सीजन दिलवाना और लगातार लोगों को रक्तदान करने के लिए कांग्रेस पार्टी जुटी हुई थी.
कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि खुद भाजपा के कई कार्यकर्ता इलाज के अभाव में मर गए. हाथों में चूड़ियां पहनकर पूरी भाजपा सरकार घरों में बैठी थी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को जितनी चिंता विपक्ष की है, उतनी चिंता अपने सरकार के कर्मो की करते तो आज हालात बदहाल नही होते. भाजपा सरकार की उपेक्षा के चलते उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हो गई हैं. प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी पर कोई नियंत्रण नहीं है. दवाओं, इंजेक्शन की कालाबाजारी बेरोकटोक जारी है. ऑक्सीजन की किल्लत ने लोगों की सांसे तोड़ दी है.
उन्होंने कहा भाजपा दोतरफा बातें और चालें चलती है. भाजपा राज में गंभीर मरीजों को एंबुलेंस तक नसीब नहीं है. कोरोना संकट के दौर में भी भाजपा सरकार ने अपनी खूब वाहवाही की, लेकिन दूसरी लहर में सारी पोल खुल गई. ब्लैक फंगस का सही इलाज अस्पतालों में नहीं हो पाया. दवाओं, इंजेक्शन का अकाल है. मुख्यमंत्री जी दिल्ली में अपने शीर्ष नेतृत्व से भेंट वार्ता में व्यस्त हैं.