उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी में कांग्रेसियों ने निकाला संविधान मार्च - कांग्रेसियों ने निकाला संविधान मार्च

गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में संविधान मार्च निकाला. इस संविधान यात्रा में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

कांग्रेसियों का संविधान मार्च
कांग्रेसियों का संविधान मार्च

By

Published : Jan 26, 2021, 10:32 AM IST

वाराणसी: गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में संविधान मार्च निकाला. कांग्रेसियों ने सोमवार को सिगरा के भारत माता मंदिर से मलदहिया चौराहे पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा संविधान मार्च निकाला गया. इस संविधान यात्रा में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

कांग्रेसियों का संविधान मार्च
संविधान मार्च के दौरान हाथ में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर सड़क पर उतरे कांग्रेसियों ने कहा कि मौजूदा सरकार संविधान का गलत इस्तेमाल कर रही है. ऐसे में संविधान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कांग्रेस पार्टी के ने संविधान मार्च निकाला है.संविधान मार्च में शामिल होने पहुंचे पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि जिस तरह से देश में हमारे अन्य नेताओं के साथ संविधान का हनन कर सरकार कार्य कर रही है, उसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है. अजय राय ने कहा कि देश में जिस तरह से संविधान का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है, उसे कांग्रेस पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details