उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाउस टैक्स बढ़ोतरी और दूषित जलापूर्ति पर कांग्रेस का प्रदर्शन, नगर निगम का किया घेराव - वाराणसी में दूषित जल

वाराणसी में कांग्रेस ने हाउस टैक्स में बढ़ोतरी और दूषित जलापूर्ति जैसी विभिन्न मुद्दों को लेकर नगर निगम कार्यालय का घेराव (Congress gheraos Varanasi Municipal Corporation) किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 17, 2022, 7:33 PM IST

वाराणसी:कांग्रेस ने हाउस टैक्स में बढ़ोतरी और दूषित जलापूर्ति जैसी विभिन्न मुद्दों को लेकर अपनी आवाज बुलंद की है. इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बकायदा नगर निगम कार्यालय का घेराव (Congress gheraos Varanasi Municipal Corporation) किया.

कांग्रेस पार्षद दल के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को नगर निगम पर लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर विभाग जल्द दूषित पेयजल की व्यवस्था को ठीक नहीं कराते हैं और गृहकर में हुई बढ़ोतरी को वापस नहीं लेते हैं तो हम इससे भी उग्र आंदोलन करेंगे.

90 वार्डो के लोग सीवर ओवरफ्लो से है परेशान
प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि काशी मूलभूत जनसमस्याओं से प्रतिरोज जूझ रहा है और सरकार मार्केटिंग में व्यस्त है. 90 वार्ड में सीवर ओवरफ्लो की समस्या, दूषित जल, शहर के गलियों में जगह-जगह सीवर के टूटे हुए ढक्कन, कई जगहों पर मिनी नलकूप की आवश्यकता है. दूषित जल काशी की सबसे बड़ी समस्या है. नगर निगम के अधिकारी विपक्ष के पार्षदों की बात नहीं सुनते है. कूड़ा का अंबार हर वार्ड में देखने को मिल रहा है. दूषित पेयजल से कई प्रकार की बीमारियां हो रही है. इसकी वजह से लोग बीमार भी पड़ रहे है. लेकिन, शासन के कान पर जू तक नहीं रेंग रहा है.

विभाग घूसखोरी में है मशगूल
वहीं महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि नगर निगम के आधिकारी शासन की सह पर वसूली में लिप्त है, घूसखोरी चरम पर है. हर जोन में भ्रष्टाचार व्याप्त है. हर कार्य का कमीशन रेट अधिकारियों का फिक्स है. नगर निगम इंजीनियरिंग विभाग में किसी भी चौकी पर न तो वेलदार है न ही सुर्खी, चुना, बालू, सीमेंट की व्यवस्था है. नगर आयुक्त द्वारा लगातार विपक्ष के पार्षदों के प्रति अनदेखी होती है. पूरा नगर निगम भ्रष्टाचार से घिरा है, जिसका जिम्मेदार भाजपा है.

यह भी पढ़ें:अब एक-एक बूंद पानी का हिसाब लेगा जलकल, रीडिंग से करना होगा पानी का हिसाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details