वाराणसी:कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी अपने एक दिवसीय दौरे पर रविवार को वाराणसी पहुंची. वे एयरपोर्ट से सीधे सीर गोवर्धनपुर स्थित संत रविदास के मंदिर पहुंची. यहां उन्होंने मंदिर में संत रविदास के दर पर माथा टेका. इस दौरान प्रियंका गांधी ने सीर में संत निरंजन दास का आशीर्वाद लिया और लंगर और प्रसाद भी ग्रहण किया.
वाराणसीः प्रियंका गांधी ने रविदास मंदिर में माथा टेक कर लिया आशीर्वाद - वाराणसी समाचार
संत रविदास की जयंती के अवसर पर कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाराणसी स्थित सीर गोवर्धनपुर संत रविदास के मंदिर पहुंची. यहां उन्होंने संत रविदास के मंदिर में माथा टेका और आशीर्वाद लिया.
संत रविदास के मंदिर में माथा टेका.
रविवार दोपहर को प्रियंका गांधी वाराणसी के एलबीएस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची. एयरपोर्ट पर पूर्व सांसद राजेश मिश्रा, पूर्व विधायक अजय राय के साथ ही कांग्रेस के अन्य नेताओं ने उनकी अगुवानी की. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत अन्य पदाधिकारी भी वाराणसी पहुंचे.