उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में नहीं मिली प्रतिज्ञा यात्रा निकालने की अनुमति, प्रमोद तिवारी ने सरकार को बताया तानाशाही

यूपी के वाराणसी में कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा को निकालने की अनुमति नहीं मिली है. जिसके बाद राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने सरकार पर जमकर हमला बोला.

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी

By

Published : Oct 23, 2021, 5:26 PM IST

वाराणसी: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बाराबंकी से प्रतिज्ञा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत कर दी है लेकिन वाराणसी में प्रशासन के द्वारा यात्रा निकालने की अनुमति नहीं मिली है. जिसके बाद कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने प्रतीकात्मक रूप से प्रतिज्ञा यात्रा निकाली साथ ही सरकार पर जमकर तंज कसा.

बयान के बहाने सरकार पर तंज

प्रतिज्ञा यात्रा की अनुमति न मिलने के बाद राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी समेत अन्य नेताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा विश्ववनाथ का दर्शन पूजन किया. इस दौरान प्रमोद तिवारी ने सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये सरकार तानाशाही सरकार है, बनारस में यात्रा निकालने की अनुमति न देना सरकार की दोहरी मानसिकता को दर्शाता है. वहीं बेबी रानी के बयान को लेकर प्रमोद तिवारी बोले कि बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी ने यदि महिलाओं को शाम के बाद थाने न जाने की सलाह दी है तो बिल्कुल ये सही ही होगा, क्योंकि वो भाजपा से हैं और उन्हें निश्चित तौर पर वास्तविक स्थिति पता होगी. उन्हें कुछ महसूस हुआ होगा, इसलिए उन्होंने ऐसी बातें कही हैं.

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी

इसे भी पढ़ें-प्रियंका ने खेत में खाई जलेबी और पराठे संग प्याज की सलाद

नाम की जगह काम बदले सरकार

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि नाम बदलने से कुछ नहीं होता है काम बदलना चाहिए. सरकार मंदिर की जमीन के लिए खरीदी गई भूमि के बारे में सोचें, वहां किए जा रहे कार्यों के बारे में सोचो तो बढ़िया है. नाम बदलने से कुछ नहीं होता काम भी बदलना चाहिए, क्योंकि वही दिखता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details