वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय के बाल रोग विभाग में हैवानियत की शिकार हुई नाबालिग पीड़िता से मिलने कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल ने परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली. साथ ही उनकी मदद करने का आश्वासन दिया.
वाराणसी: आजमगढ़ की पीड़िता से मिलने पहुंचा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल - congress delegation arrived varanasi
यूपी के आजमगढ़ की नाबालिग पीड़िता से मिलने कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल वाराणसी पहुंचा. पीड़िता का इलाज वाराणसी के बीएचयू में चल रहा है.
हाथरस के बाद अब पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आजमगढ़ नाबालिग पीड़िता से मिलने के लिए राजनीतिक पार्टियां लगातार आ रही हैं. समाजवादी पार्टी के बाद भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल पीड़िता के परिजनों से मिला. इसके बाद मंगलवार को कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल परिवार वालों से मिला. पीड़िता के परिजनों को कांग्रेस पार्टी के माध्यम से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया.
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने बताया कि पीड़िता को न्याय मिलना चाहिए. आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिजनों के साथ है. उन्होंने कहा कि हरसंभव मदद की जाएगी. आजमगढ़ में 30 सितंबर को नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ था. इसके बाद उसकी हालत खराब होने पर उसे बीएचयू रेफर किया गया. यहां पर एक अक्टूबर से पीड़िता का इलाज चल रहा है.