वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में जन समस्याओं को लेकर नगर निगम के परिसर में पार्षद धरने पर बैठ गए. पार्षदों का आरोप है कि वाराणसी में जन समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. पीने के पानी और जलजमाव जैसी जन समस्याओं को लेकर धरने पर बैठे लोगों का साथ देने के लिए देर रात कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय भी धरना स्थल पर पहुंचे. इस दौरान अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे पार्षदों ने जमकर नारेबाजी की.
कांग्रेस नेता अजय राय ने वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी, सीएम योगी समेत तमाम नेताओं और अधिकारियों पर जमकर जुबानी हमला बोला. अजय राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस वाराणसी को देश-विदेश में प्रचारित किया जाता है, वहां जन समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, लेकिन कोई भी इस पर ध्यान नहीं देता है.
इसे भी पढ़ें-वाराणसी: नकली जिंक फैक्ट्री को प्रशासन ने किया सीज
उन्होंने कहा कि अधिकारियों की बात की जाए तो सीएम योगी वाराणसी आते हैं और समीक्षा बैठक कर विकास कार्यों का निरीक्षण करते हैं, लेकिन वाराणसी की मूलभूत समस्याओं पर वह कोई ध्यान नहीं देते हैं. सीएम के जाते ही अधिकारी फिर से वैसे ही काम करने लगते हैं. नगर निगम के पार्षद नगर निगम परिसर में धरने पर बैठे हैं और नगर आयुक्त यहां से बिना कुछ बात किए हुए मुस्कुराते हुए चले जाते हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार जनता को इग्नोर कर रही है उसी प्रकार अधिकारी भी जनप्रतिनिधियों को इग्नोर कर रहे हैं.
बता दें कि विगत महीने कांग्रेस पार्षद दल के नेता सीताराम केसरी के नेतृत्व में जल संस्थान के बाहर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया गया था. अधिकारियों ने जन समस्या को दूर करने के लिए 15 दिन का समय लिया था. इसके बाद वह धरना समाप्त हो गया था, लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी जन समस्या दूर न होने पर एक बार फिर कांग्रेसी पार्षद दल के नेता सीताराम केसरी के नेतृत्व में सभी दल के पार्षद अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए हैं.