वाराणसी: वाराणसी के विभिन्न वार्डों की समस्या को लेकर कांग्रेस पार्षद मंगलवार को नगर आयुक्त से मिले. कांग्रेस पार्षदों का प्रतिनिधि मंडल, दल के नेता सीताराम केशरी के नेतृत्व में नगर आयुक्त से मिला. कांग्रेस पार्षद दल के नेता सीताराम केशरी ने कहा की पिछले कई सालों से शाही नाले की सफाई के नाम पर पूरे बनारस के सीवर लाइनों को बन्द कर दिया गया. जगह-जगह सीवर ओवर फ्लो हो रहे हैं. लोगों के घरों में सीवर का पानी जा रहा है. सीवर युक्त पानी पीने को लोग मजबूर हैं.
कांग्रेस पार्षद गुलशन अली ने बताया कि जैतपुरा चौमुहानी में सड़क पर रोज सीवर का पानी बह रहा है. इसके कारण जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसे तुरंत ठीक कराया जाना चाहिए. वहीं रमजान अली ने कहा कि ठेकेदारों का शोषण नगर निगम में किया जा रहा है. उनका भुगतान सालों से रुका हुआ है. इस वजह से कोई ठेकेदार टेंडर नहीं ले रहा है और यही कारण है कि वाराणसी में विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं.
पार्षद हाजी ओकास अंसारी ने कहा कि वार्डों में गलियों के निर्माण के लिए जो बीस लाख रुपये का विकास कार्य पास हुआ है, उसे तुरंत शुरू कराया जाए. अमरपुर बटलोहिया की ट्यूबवेल काम नहीं कर रहा है. इसके कारण सरैया, बटलोहिया के लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है. इसे तुरंत रिबोर कराया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- जन्मदिन की पार्टी में बड़ा हादसा: डांस करते समय छत गिरने से 2 की मौत, देखें वीडियो
जलालीपुरा वार्ड में बहुत सी कच्ची गालियां है. उस पर इंटरलॉकिंग लगायी जाए. पार्षद हाजी ओकास अंसारी ने बताया कि सभी पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों की समस्या को जानकारी लिखित में नगर आयुक्त को दी लेकिन नगर आयुक्त ने उनको कोई आश्वासन नहीं दिया. अब वाराणसी का विकास भगवान भरोसे है. मंगलवार को नगर आयुक्त से मिलने वाले पार्षदों में सीताराम केशरी, रमजान अली, हाजी ओकास अंसारी, असलम खान, डॉ. अख्तर अली, साजिद अंसारी, गुलशन अली, तुफैल अंसारी, प्रिंस खगोलन, बिलाल अहमद, अनिसुर्रहमान, मो. सलीम, बिलाल अंसारी, मौलाना रियाजुद्दीन आदि पार्षद शामिल थे.