उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: शहर की खस्ताहाल व्यवस्था को लेकर नगर आयुक्त से मिले कांग्रेस के पार्षद - वाराणसी समाचार

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कांग्रेसी पार्षद दल गुरुवार को अपनी विभिन्न समस्याओं को नगर आयुक्त गौरांग राठी के समक्ष पहुंचे. कांग्रेसी पार्षदों का कहना है कि डेढ़ साल पहले क्षेत्र के विकास के लिए नगर आयुक्त नितिन बंसल ने रुपये आवंटित किया था, लेकिन रुपये न मिलने के कारण विकास कार्य नहीं हो पा रहा है.

कांग्रेस के पार्षदों ने नगर आयुक्त से की शिकायत
कांग्रेस के पार्षदों ने नगर आयुक्त से की शिकायत

By

Published : Feb 7, 2020, 11:57 AM IST

वाराणसी: नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसीमें कांग्रेसी पार्षद दल गुरुवार को क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त से मिलने पहुंचे. कांग्रेस पार्षद दल के नेता सीताराम केसरी के नेतृत्व में 12 से अधिक कांग्रेसी पार्षदों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को नगर आयुक्त के समक्ष रखा.

कांग्रेस के पार्षदों ने नगर आयुक्त से की शिकायत.

कांग्रेसी पार्षदों का कहना है कि डेढ़ साल पहले क्षेत्र के विकास के लिए नगर आयुक्त नितिन बंसल ने सभी को 25 लाख रुपए आवंटित करने की बात कही थी, लेकिन लंबा समय बीतने के बाद भी यह पैसे आवंटित नहीं हुए, जिससे क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हो पाया.

कांग्रेसी पार्षद ने जाहिर की अपनी समस्याएं

जिले में कांग्रेसी पार्षद दल अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त गौरांग राठी के समक्ष रखा. कांग्रेस पार्षदों का आरोप है कि सत्ता पक्ष के पार्षदों के क्षेत्र में कुछ कार्य हो रहे हैं. वहीं विपक्ष के पार्षदों के क्षेत्र में राजनीतिक द्वेष की वजह से नहीं करवाया जा रहा है.

शहर की गलियां हैं टूटी-फुटी

कांग्रेस पार्षदों की मानें तो नगर आयुक्त से वार्ता के बाद उन्हें आश्वासन मिला है कि जल्द ही उनके क्षेत्र में यह कार्य करवाया जाएगा. इस कार्य के लिए जो भी आवंटित धन है, उस पर जांच भी कराई जाएगी. आरिफ अहमद ने बताया कि शहर के 90 वार्डों का हाल यही है. यहां शहर में गलियां नहीं, बल्कि टुटी-फुटी गलियों का शहर है. सभी जगहों के सीवर जाम हैं और जलकर स्वच्छ पानी नहीं दे रहा है. इसके साथ ही जो ट्यूबेल हैं, वह क्षतिग्रस्त हो चुका है.

इसे भी पढ़ें:- BHU में विज्ञान संस्थान के युवा महोत्सव 'आकांक्षा' के ग्रैंड फिनाले का हुआ रंगारंग शुभारंभ

जो भी समस्या है, उसे जल्द ही दूर किया जाएगा. जलकर में कर्मचारियों की कमी थी. नगर निगम के कर्मचारियों को उपलब्ध कराया गया है. इस मामले में एक बार फिर से विज्ञापन किया गया है. और 31 मार्च तक सारे दिक्कतों को दूर कर लिया जाएगा. जहां पर सीवर की नई लाइन लगनी है, उसके प्रस्ताव दिए जाएंगे और पुरानी लाइन को दुरुस्त किया जाएगा.

-गौरांग राठी, नगर आयुक्त वाराणसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details