वाराणसी: तुलसी घाट पर मां गंगा रम्य के तट पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कैलेंडर (congress ka calender) का विमोचन हुआ. ये विमोचन संकट मोचन मंदिर के महंत प्रोफेसर विशंभर नाथ मिश्र ने किया. हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ सभी ने मां गंगा के जयकारे लगाए. कैलेंडर वाराणसी जनपद के साथ ही प्रदेश में भी बांटा जाएगा.
घर-घर बांटे कैलेंडर
नव वर्ष के मौके पर (congress party) कांग्रेस कैलेंडर के माध्यम से पीएम मोदी (pm modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लोगों के घर तक दस्तक दे रही है. प्रियंका गांधी (priyanka gandhi) पूरे प्रदेश में कैलेंडर बांटेंगी. इसके तहत वाराणसी में भी कैलेंडर को बांटा जा रहा है. कैलेंडर कम पड़ने पर यहां के कार्यकर्ता मनीष मोरलिया ने फिर से कैलेंडर (congress ka calender) छपवा के लोगों को बांटे. वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव है. इसे लेकर कांग्रेस अभी से तैयारी करती दिख रही है.
कैलेंडर में यह खास
यह कैलेंडर पूरी तरीके से कांग्रेस (congress party) का प्रचार कर रहा हैं. वैश्विक महामारी के दौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदेश भर में किए गए कार्यों को इस कैलेंडर में दर्शाया गया है. उसके साथ ही इस कैलेंडर में प्रियंका गांधी (priyanka gandhi) को लीड किया गया है.