उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: पुलिस ने कांग्रेसियों को सांसद कार्यालय जाने से रोका - प्रियंका गांधी

वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाहर नगर स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय जाने से कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं को रोका गया. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के आदेश पर कांग्रेसी पूरे प्रदेश में किसानों से संबंधित मांग पत्र हर लोकसभा क्षेत्र के सांसद को दे रहे हैं

etv bharat
पुलिस ने कांग्रेसियों को सांसद कार्यालय जाने से रोका

By

Published : Feb 29, 2020, 7:44 PM IST

वाराणसी: जिले के भेलूपुर थाना अंतर्गत गुरुधाम चौराहे पर पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सांसद कार्यालय जाने से रोक दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी जिंदाबाद, सोनिया गांधी जिंदाबाद और कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए.

मीडिया से बात करते कांग्रेस महानगर अध्यक्ष.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांगें
इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी हुई. उसके बाद कांग्रेसियों ने अपना मांग पत्र एसीएम को सौंपा. मांग पत्र में किसानों की कर्जमाफी और ओलावृष्टि के कारण उनकी फसल का जो नुकसान हुआ है, सरकार उसका मुआवजा दे. इसके साथ ही अभी तक जो उनके साथ अन्याय होता आया है, जो धन उन्हें मिलना चाहिए नहीं मिला है, ऐसी कई मांगें की गई हैं.

इसे भी पढ़ें-मथुरा: किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

प्रियंका गांधी के आदेश पर स्थानीय सांसद का घेराव कर किसानों से संबंधित मांग पत्र सौंपा जा रहा है. यहां पर शांतिपूर्ण ढंग से कांग्रेस कार्यकर्ता वाराणसी के सांसद के जनसंपर्क कार्यालय जा रहे थे. अपने सांसद को हम अपना एक साधारण सा पत्र भी नहीं सौंप सकते. प्रशासन ने हमें यहां रोक दिया. इसलिए हमने अपनी मांग रखी है. सरकार तत्काल उस पर काम करते हुए किसान भाइयों की मदद करे.
-राघवेंद्र चौबे, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details