उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएचयू स्पंदन 2020 में दिखा शास्त्रीय और वेस्टर्न संगीत का संगम - वाराणसी की ताजा खबर

वाराणसी स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में अंतर संकाय युवा महोत्सव स्पंदन 2020 शुरू हो गया है. 5 दिनों तक चलने वाले इस समारोह में छात्रों द्वारा कई प्रस्तुति दी गई. 28 फरवरी को समारोह समंपन्न होगा.

etv bharat
स्पंदन 2020 का आगाज

By

Published : Feb 27, 2020, 4:09 PM IST

वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय के अंतर संकाय युवा महोत्सव स्पंदन 2020 का उद्घाटन किया गया. समारोह में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. पांचवें दिन छात्रों द्वारा प्रस्तुत की गई वेस्टर्न और शास्त्रीय संगीत ने खुब समां बांधा. 23 फरवरी से शुरू हुआ इवेंट 28 फरवरी को समाप्त होगा.

स्पंदन 2020 का आगाज

स्पंदन महोत्सव के पांचवें दिन विभिन्न स्थानों पर समारोह आयोजित किए गए. एक ओर एमपी थिएटर ग्राउंड में छात्र-छात्राओं ने वेस्टर्न सॉन्ग प्रस्तुत किए. वहीं, दूसरी तरफ संगीत कला मंच के ओमकारनाथ ठाकुर ऑडिटोरियम में प्रस्तुत शास्त्रीय संगीत ने सबका मन मोह लिया. छात्रों में एक अलग ही उत्साह नजर आया. बीच-बीच में दर्शक ताली बजाकर कलाकारों का उत्साह बढ़ाते रहे. हर साल आयोजित होने वाले इस महोत्सव में 30 से भी अधिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते हैं, जिसमें हजारों छात्र-छात्राएं हिस्सा लेते हैं.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र के लिए स्पंदन बेहद खास दिन होता है. सभी विभाग से अलग-अलग प्रतिभागी यहां आते हैं और मंच पर प्रस्तुती देते हैं, साथ ही उन्हें नए-नए लोगों से मिलने का मौका मिलता है. यह जानकर अच्छा लगता है कि आज भी लोगों में संगीत के प्रति प्रेम है. स्पंदन में नई-नई प्रतिभा विश्वविद्यालय स्तर पर निकल कर सामने आती है. एक कलाकार के नाते हमारा भी विकास होता है.
शोभित दूबे, छात्र बीएचयू

ABOUT THE AUTHOR

...view details