वाराणसी: 2019 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेसतैयारी करने में जुटी है. खुद कांग्रेस की नई राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 18से 20 मार्च तक पूर्वांचल के दौरे पर आ रही हैं.गंगा के रास्ते वह वाराणसी समेतपूर्वांचल के अन्य शहरों के वोटों को साधने की कोशिश करेंगी,जिसके लिए वाराणसी में कांग्रेस कार्यकर्ता उनके स्वागत की तैयारियों में जुट गए हैं. इन सब के बीच शनिवार को कांग्रेस के जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में संगठन में मतभेद खुलकर सामने आ गया.
वाराणसी: प्रियंका के आगमन से पहले सतह पर आई कांग्रेस की आपसी कलह, बैठक में हुआ हंगामा - conflict between congress workers
वाराणसी में प्रियंका गांधी के आगमन को लेकर हो रही बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पदाधिकारियों पर नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब कोई बड़ा कार्यक्रम होता है तब उनकी याद आती है, नहीं तो पदाधिकारी नीचे के कार्यकर्ताओं को जानते भी नहीं हैं.
यहां पर कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष ने जब एक कार्यकर्ता से उनका परिचय और नाम पूछ तो कार्यकर्ताओं ने अपने पदाधिकारियों पर नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए खूब हंगामा किया. इस बीच कांग्रेस के पदाधिकारी अपने कार्यकर्ताओं को समझाने में जुटे रहे. पदाधिकारी बार-बार अपील करते रहे कि शांत हो जाएं और प्रियंका गांधी के स्वागत की तैयारियों पर ध्यान दें, लेकिन कार्यकर्ता इस बात से बेहद नाराज थे कि पार्टी में नीचे स्तर के कार्यकर्ताओं को बिल्कुल नजरअंदाज किया जाता है. जब कोई बड़ा कार्यक्रम होता है तब उनकी याद आती है, नहीं तो पदाधिकारी नीचे के कार्यकर्ताओं को जानते भी नहीं हैं.
प्रियंका गांधी को वाराणसी आने के साथ ही सबसे पहले रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के सुलटन केश्वर मंदिर के दर्शन के लिए जाना है. यहीं के कांग्रेस के स्थानीय नेता महेंद्र प्रताप सिंह उनके स्वागत की तैयारियों का प्लान बताने के लिए जैसे ही खड़े हुए पदाधिकारियों ने उनसे उनका परिचय पूछने से पहले ही बैठने के लिए कह दिया, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया. कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार अपने पदाधिकारियों पर छोटे कार्यकर्ताओं की अवहेलना का आरोप लगाकर चिल्लाते रहे और पदाधिकारी उनसे शांत रहने की अपील करते रहे.