वाराणसी:बाबतपुर एयरपोर्ट में प्रियंका गांधी के साथ ही पूर्व सांसद राजेश मिश्रा भी प्रवेश करना चाहते थे. उनके पास टर्मिनल भवन में जाने का पास नहीं था. इसके चलते सीआईएसएफ जवानों ने उन्हें रोक लिया. इस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और CISF के जवानों में तीखी नोकझोंक और धक्कामुक्की हो गई. कार्यकर्ता जिंदाबाद और मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. इसके बाद भी सीआईएसएफ जवानों ने किसी को भी अंदर जाने नहीं दिया.
वाराणसीः एयरपोर्ट पर CISF और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में धक्कामुक्की - बाबतपुर एयरपोर्ट
यूपी के वाराणसी में CISF जवानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक और धक्कामुक्की हुई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की.
कांग्रेसी कार्यकर्ता हुए उग्र
राजेश मिश्रा ने बताया कि मैं पूर्व सांसद हूं. लेकिन सीआईएसफ के जवानों ने कहा कि पास दिखाइए. बगैर पास आपको अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. इसी बात को सुनते ही कांग्रेसी कार्यकर्ता उग्र हो गए. सीआईएसफ और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे.
CISF जवानों और कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोंकझोंक हुई. बाद में कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं का पास जारी करने के बाद उनको प्रवेश दिया गया. प्रियंका गांधी के बाबतपुर एयरपोर्ट से जाने के बाद वरिष्ठ नेताओं लौटे और कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर वहां से हटाया.