वाराणसी: कोविड की दूसरी लहर ने देशभर में कई जाने ली. ऐसे में विकास समिति की ओर से कोविड संक्रमण के दौरान ज्ञात एवं अज्ञात मृत आत्माओं के शांति के लिए गुरुबाग की श्रीनगर कॉलोनी के राम कुंड पर रविवार सायंकाल को श्रद्धांजलि सभा एवं दीपदान का आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि सभा के दौरान सभी ने दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई.
मृत आत्माओं की मोक्ष प्राप्ति के लिए हनुमान चालीसा का पाठ और दीपदान
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता के समेत समिति से जुड़े अन्य लोगों ने कोरोना के कारण देश-प्रदेश के असमय काल का ग्राम बने सभी मृतक आत्माओं की शांति के लिए दीपदान किया. इसके साथ ही संस्था के सदस्यों ने मृत आत्माओं के शांति के लिए हनुमान चालीसा का सस्वर वाचन किया. इस मौके पर संस्था के सभी पदाधिकारियों के साथ कॉलोनियों के सदस्य गण ने अपनी उपस्थिति से सभी गत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की.
कोरोना से मारे गए लोगों की आत्मा शांति के लिए दीपदान व श्रद्धांजलि सभा
कोरोना के कारण देश-प्रदेश में असमय काल का गाल में समा गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए रविवार को वाराणसी में श्रद्धांजलि सभा एवं दीपदान का आयोजन किया गया. इस दौरान कोरोना से मृत्यु को प्राप्त हुए ज्ञात-अज्ञात लोगों की आत्मा की शांति के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया गया.
दीपदान व श्रद्धांजलि सभा