वाराणसी: पंचायत चुनाव को लेकर जारी आरक्षण सूचियों को लेकर लोगों में रोष देखा जा रहा है. इसको लेकर लोगों की शिकायतें लगातार अधिकारियों तक पहुंच रही है. ये शिकायतें शहर भर से आ रहीं है. अब तक लगभग 148 शिकायतें जिला पंचायत राज अधिकारी और जिलाधिकारी तक सीधे पहुंच चुकी है. शिकायती पत्रों के मिलने से अधिकारी भी परेशान नजर आ रहे हैं.
पिंडरा तहसील में पहुंच रही अधिक शिकायतें
जिले के पिंडरा तहसील के ग्रामसभा सरांय के करीब 12 लोगों ने अपना शिकायती पत्र जिलाधिकारी को सौंपा. इन पत्रों के माध्यम से ये शिकायत की गई कि इस गांव में 300 से अधिक मतदाता अनुसूचित जाति के हैं मगर इन गांव में अनुसूचित जाति के लिए सीट आरक्षित नहीं की गई. शिकायती पत्रों में कहा गया कि इस बार शासनादेश था कि अनुसूचित जाति को प्राथमिकता दी जाए.