उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अजय देवगन की आने वाली नई फिल्म थैंक गॉड को लेकर वाराणसी कोर्ट में परिवाद दाखिल

वाराणसी में अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) की फिल्म थैंक गॉड (film thank god) पर परिवाद दाखिल किया गया है. इस मामले में गोपाल त्रिपाठी ने एक्टरों के साथ ही डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और टी-सीरीज कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

etv bharat
वाराणसी में अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की थैंक गॉड पर सीजेएम की कोर्ट में परिवाद दाखिल

By

Published : Sep 15, 2022, 8:18 PM IST

वाराणसी:बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (actor ajay devgan) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) की अपकमिंग फिल्म थैंक गॉड (film thank god) रिलीज से पहले ही विवादों से घिर गई है. गुरुवार को वाराणसी के सीजेएम की कोर्ट में दशाश्वमेध क्षेत्र के घुघरानी गली हौज कटोरा निवासी गोपाल जी त्रिपाठी ने परिवाद दाखिल किया. इसके पहले जौनपुर में भी अजय देवगन की फिल्म के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दाखिल हो चुका है.

बता दें कि कोर्ट में परिवाद दाखिल करने वाले गोपालजी के अनुसार, उन्होंने फिल्म का प्रोमो देखा है. फिल्म में भगवान ब्रह्मा के मानस पुत्र भगवान चित्रगुप्त का ऐसा अपमानजनक चित्रण किया गया है कि हम सनातन हिंदू धर्मियों की आस्था को तगड़ी ठेस पहुंची है. इसलिए फिल्म के एक्टर अजय देवगन व सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ही डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और टी-सीरीज कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया जाए.

इस मामले में एडवोकेट शशांक शेखर त्रिपाठी ने बताया कि गोपाल जी त्रिपाठी उनके मुवक्किल हैं. वह अपने काम से उनके चेंबर में आए थे. बातचीत के दौरान ही सामने आया कि सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर थैंक गॉड फिल्म का प्रोमो जारी हुआ है. उस प्रोमो में बुद्धि, ज्ञान और विवेक के प्रदाता भगवान चित्रगुप्त का अश्लील और अपमानजनक चित्रण किया गया है. ऐसा करके करोड़ों हिंदुओं की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाई गई है. इस तरह से यह एक आपराधिक कृत्य है.


यह भी पढ़ें- अब्बास अंसारी का है आपराधिक इतिहास, सरकारी पक्ष ने कहा हालफनामे में छुपाई जानकारी
अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने कहा कि इस फिल्म के रिलीज होने से देश का माहौल खराब हो सकता है. फिल्म से जुड़े लोगों ने भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (information technology act) के तहत अपराध किया है. इसलिए अदालत से मांग की गई है कि फिल्म से जुड़े लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दें, ताकि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details