वाराणसी: शहर में मानसून ने दस्तक काफी पहले दे दी थी. मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. एक तरफ मौसम अपना रुख जल्दी-जल्दी बदल रहा है, वहीं इस परिवर्तन ने काफी बीमारियों को भी पनाह दे दी है. हालांकि इन बीमारियों से निपटने के लिए प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में स्वास्थ्य महकमा बीमारियों को लेकर काफी सजग दिखाई दे रहा है. शहर के डॉक्टर भी निवासियों को खुद को इस मौसम में बचा कर रखने की हिदायतें देते नजर आ रहे हैं.
वाराणसी: बारिश में संचारी रोग ने दी दस्तक, डॉक्टर ने कहा- बरतें सावधानी - वाराणसी में मानसून
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मौसम के बदले मिजाज से लोगों के बीच संचारी रोग ने अपनी जगह बना ली है. इन बीमारियों से निपटने के लिए शहर के डॉक्टर, निवासियों को खुद को इस मौसम में बचा कर रखने के लिए हिदायतें देते नजर आ रहे हैं.
![वाराणसी: बारिश में संचारी रोग ने दी दस्तक, डॉक्टर ने कहा- बरतें सावधानी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3962025-21-3962025-1564226179543.jpg)
साफ पानी में भी पनपते हैं डेंगू और मलेरिया वाले मच्छर.
बीमारियों से निपटने के लिए डॉक्टर बता रहे उपाय.
वाराणसी में मौसम ने ले ली है करवट...
- मौसम के करवट लेने के साथ ही साथ कई बीमारियों ने भी शहर में दस्तक दे दी है.
- लोग घरों से निकलकर मौसम का मजा लेने दार्शनिक स्थलों पर पहुंच रहे हैं.
- मानसून और बढ़ती गर्मी के मिले-जुले मिजाज के कारण शहर में संचारी रोगों का प्रकोप बढ़ा हुआ है.
- बुखार, वायरल और बदन दर्द जैसी कई अन्य तरह की बीमारियां भी शहरवासियों को परेशान कर रही हैं.
डॉक्टर बता रहे हैं बीमारियों से बचने के उपाय..
- लोगों को ध्यान रखना चाहिए की पानी कहां गंदा है और कहां साफ है.
- साफ पानी में भी मच्छर पनप रहे हैं, जो डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां फैला रहे हैं.
- बुखार आने पर बिना डॉक्टर की सलाह लिए कोई दवा न खाएं.
- बिना जाने दवा खाने से बीमारियां और भी घातक रूप ले रही हैं.
- आसपास कहीं भी पानी का जमाव न होने दें.
- पानी की सफाई रखें और बुखार होते ही सबसे पहले आसपास के किसी भी चिकित्सक से दवा लें.