वाराणसीः कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए वाराणसी प्रशासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. कोविड-19 संक्रमण की चेन को तोड़ने के दृष्टिगत शासकीय कार्यहित में कमिश्नरी कार्यालय एवं न्यायालय आगामी 20 अप्रैल तक के लिए बंद किए गए हैं.
कंट्रोल रूम करेंगे कार्य
वाराणसी में कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए कमिश्नरी कार्यालय एवं न्यायालय आगामी 20 अप्रैल तक के लिए बंद किया गया है. उक्त अवधि में कार्यालय में स्थापित कोविड-19 कंट्रोल रूम यथावत क्रियाशील रहेंगे. इसमें पूर्व आदेश के द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार अधिकारी/कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य सुरक्षात्मक उपायों का पूरा ध्यान रखते हुए शासकीय कार्य संपादित करेंगे.