वाराणसी: जिले में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने नगर निगम स्थित कमांड कंट्रोल सेंटर (KICCC) में बैठक की. बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कोविड अस्पतालों में बेड की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली.
उचित व्यवस्था करने के दिए निर्देश
बैठक में स्वास्थ्य विभाग ने अवगत कराया कि L-3 के रूप में BHU, L-2 के रूप में दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल, ईएसआईसी, अस्पताल सरकारी हैं. यहां कोरोना मरीजों के लिए व्यवस्था की गई है. इसके अतिरिक्त प्राइवेट अस्पतालों में एपेक्स और हेरिटेज अस्पताल के साथ ही अन्य छोटे अस्पतालों को भी लिया गया है. इन अस्पतालों में कोरोना के मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें :वाराणसी में खत्म हुई कोरोना वैक्सीन, सेंटर से वापस लौटे लोग
पर्याप्त संख्या में PPE किट कराएं उपलब्ध
आयुक्त दीपक अग्रवार ने निर्देश दिया कि पर्याप्त मात्रा में मास्क, सैनिटाइजर, हैंड ग्लब्स एवं PPE किट उपलब्ध कराई जाएं. एम्बुलेंस की व्यवस्था करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं. आयुक्त ने कंटेंटमेंट जोन में बैरिकेडिंग करने, हाइपोक्लोराइट के छिड़काव और साफ सफाई के लिए नगर आयुक्त गौरांग राठी को निर्देशित किया.