उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति के वाराणसी दौरे के मद्देनजर कमिश्नर ने की बैठक

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संभावित वाराणसी दौरे को देखते हुए मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ मंगलवार को कमिश्नरी सभागार में बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देश दिए.

अधिकारियों के साथ बैठक करते कमिश्नर दीपक अग्रवाल
अधिकारियों के साथ बैठक करते कमिश्नर दीपक अग्रवाल

By

Published : Mar 10, 2021, 11:08 AM IST

वाराणसी: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 13 से 15 मार्च तक तीन दिवसीय वाराणसी दौरे पर आ सकते हैं. राष्ट्रपति के इस संभावित दौरे देखते हुए वाराणसी कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ मंगलवार को कमिश्नरी सभागार में बैठक की और उन्हें आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देश दिए.

अधिकारियों के साथ बैठक करते कमिश्नर दीपक अग्रवाल

तीन दिवसीय वाराणसी दौरे पर आ सकते हैं राष्ट्रपति कोविंद

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वाराणसी प्रवास के दौरान बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन करेंगे और गंगा आरती भी देखेंगे. कमिश्नर ने राष्ट्रपति के आवागमन के रूट, सुरक्षा व्यवस्था, प्रवास व्यवस्था आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों से विचार विमर्श कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

शहर की बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए दिए निर्देश
कमिश्नर ने अधिकारियों को शहर में बेहतर साफ-सफाई, सड़कों को चुस्त-दुरुस्त करने व समुचित लाइटिंग कराने के भी निर्देश दिए. बैठक में वीसी वीडीए, नगर आयुक्त, पुलिस विभाग के अधिकारी, एयरपोर्ट बाबतपुर, बीएलडब्ल्यू, पीडब्ल्यूडी, हाइडिल, प्रशासन, पर्यटन आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details