वाराणसी :कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने 8 सितंबर को विभिन्न विभागों की 5 टीमों नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, विद्युत, जल निगम से संयुक्त निरीक्षण कराया था. स्वयं भी उन्होंने पांडेयपुर, आशापुर, सारनाथ मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया था. टीमों ने करीब 38 पॉइंट पर सड़क टूटने, लीकेज, सीवर ओवरफ्लो आदि का फीडबैक दिया था. इसके बाद कमिश्नर अग्रवाल ने एक-एक पॉइंट को लेते हुए संबंधित विभाग से निश्चित समय में सड़कों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
वाराणसी कमिश्नर की दो टूक, दोबारा सड़क की खुदाई करने पर दर्ज होगा मुकदमा - वाराणसी प्रशासन
यूपी के वाराणसी में कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने अपने मंडलीय सभागार में शुक्रवार को बैठक कर शहर में विभिन्न कार्यों के लिए खोदी गई सड़कों को तय समयसीमा में दुरुस्त करने के निर्देश दिए. साथ ही यह हिदायत दी कि सड़क बनने के बाद यदि किसी संस्था ने बिना अनुमति सड़क को खोदा तो उस विभाग पर एफआईआर दर्ज कराकर कार्रवाई होगी.
फीडबैक में रथयात्रा क्रॉसिंग से भूलनपुर मार्ग पर गेल द्वारा गैस लाइन का कार्य 25 दिसंबर तक पूर्ण होगा. फिर एक सप्ताह में लोक निर्माण विभाग द्वारा लेपन कार्य किया जाएगा. कैंट से लंका मार्ग पर मेगा मार्ट के सामने लीकेज दुरुस्त कार्य जलकल व नगर निगम एक सप्ताह में निस्तारण करेगा. महमूरगंज से सिगरा चौराहा तक की सड़क का कार्य गंगा प्रदूषण व गेल द्वारा 30 सितंबर तक पूर्ण किया जाएगा. फिर 7 अक्टूबर तक लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क को दुरुस्त किया जाएगा. कमच्छा तिराहे से गुरुबाग तिराहे तक गुरु नानक खालसा के पास स्टार्म वाटर चोक को जल निगम 15 दिन में ठीक करेगा.
लहरतारा-बीएचयू मार्ग पर संध्या क्लीनिक के सामने सीवर ओवरफ्लो जिला पंचायत ठीक कराएगा. इसी तरह पांडेपुर-आशापुर-सारनाथ मार्ग, भोजुबीर सिंधोरा मार्ग, पंचकोशी मार्ग, कचहरी से आशापुर मार्ग पर लीकेज से सड़क क्षतिग्रस्त पर संबंधित जलकल, जल निगम 10-12 दिनों में मरम्मत कराएंगे. रथयात्रा-गोदौलिया-दशाश्वमेध घाट मार्ग रोड कटिंग, लीकेज की मरम्मत, चौकाघाट लकड़ी टाल से अमर उजाला तिराहा की रोड कटिंग, गोदौलिया-मैदागिन मार्ग पर स्मार्ट सिटी का अधूरा छोटा नाली व फुटपाथ मार्ग, गोदौलिया से अस्सी-लंका-बीएचयू मार्ग पर सीवर, रोड कटिंग, खुला चेंबर, छतिग्रस्त मार्ग की मरम्मत, वरुणापुल से लहुराबीर मार्ग पर रोड कटिंग 7-8 स्थलों पर कटिंग की मरम्मत, साजन सिनेमा चौराहे से तेलियाबाग तिराहा तक, गोलघर, तेलियाबाग, मकबूल आलम मार्ग, सोनारपुरा चौराहे से भेलूपुर थाना, विजया सिनेमा तिराहे से सोनारपुरा चौराहे तक, रविंद्रपुरी कॉलोनी क्षेत्र में, पुराना जीटी रोड का छूटा भाग, कैंट से लहुराबीर-मैदागिन-मछोदरी पार्क-राजघाट मार्ग पर पाये गये लीकेज, रोड कटिंग, सीवर पिट मरम्मत के कार्यों के लिए समय सीमा निर्धारित कर दी गई है.