उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिछले दिनों के सापेक्ष बेहतर हुई है चिकित्सकीय सुविधा: कमिश्नर - एमएलसी एके शर्मा

वाराणसी में कोविड नियंत्रण को लेकर कमिश्नर दीपक अग्रवाल और एमएलसी एके शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले दिनों की अपेक्षा जिले में चिकित्सकीय सुविधाएं बेहतर हुई हैं.

commissioner varanasi
कमिश्नर दीपक अग्रवाल.

By

Published : Apr 29, 2021, 1:05 PM IST

वाराणसी :काशी कोविड रिस्पॉन्स सेन्टर की तरफ से कोविड नियंत्रण की कार्रवाई के सन्दर्भ में एमएलसी एके शर्मा, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की टीम ने वर्तमान कोविड परिस्थिति का बुधवार को पुनः मूल्यांकन किया. इस दौरान कमिश्नर ने कहा कि कोरोना के पॉजिटिव केस, उससे होने वाली मृत्यु के आंकड़े और अस्पताल में भर्ती किए गए मरीजों की संख्या एवं रिकवरी के आधार पर यह कहा जा सकता है कि स्थिति सम्पूर्ण रूप से नियंत्रण में है. फिर भी समस्या एवं उसकी गंभीरता लगातार जारी है. इसमें क्षण-प्रतिक्षण और भी सजग व सतर्क रहने की आवश्यकता है.

शहर में बेहतर हुई चिकित्सकीय सुविधा
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि सीएसआर एवं भारत सरकार की मदद से मिले 35 एचएनएफसी वेंटिलेटर वाराणसी में कार्यरत हो गए हैं. वर्तमान में वाराणसी में आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए दो आरएनए एक्सट्रेक्शन मशीनें थीं. टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने एवं रिपोर्ट मिलने में जो समय लगता है, उसे कम करने की दृष्टि से सीएसआर से दो अतिरिक्त मशीनें मंगाई गई थी. जिनमें से एक बीएचयू में लग गई हैं. इससे आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट आने में जल्दी होगी. इसके साथ ही स्थानीय प्रशासन ने 200 ऑक्सीजन सिलेंडर एकत्रित किए थे. इसके उपरान्त 450 जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर अन्य राज्यों से आने वाले थे, जो वाराणसी पहुंच गए हैं और ऑक्सीजन सप्लाई की सेवा में लगा दिए गए हैं.

उन्होंने कहा कि सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों में जरूरत के मुताबिक, मरीजों को तात्कालिक रूप से ऑक्सीजनयुक्त बेड मिले. इस प्रकार की व्यवस्था कराने का निरन्तर प्रयास चल रहा है. ऑक्सीजन की आपूर्ति पिछले दिनों के सापेक्ष बेहतर हुई है. रेडमेसिविर सहित अन्य दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था है.

जल्द तैयार होगा अस्थायी हॉस्पिटल
डीआरडीओ की तरफ से बनाई जा रही 750 बेड के अस्पताल का काम तेजी से चल रहा है. काशी कोविड रिस्पॉन्स सेन्टर एवं जिला प्रशासन की तरफ से कोविड के प्राथमिक लक्षण दिखने पर उपयोग में आने वाली दवाओं की किट बनाकर सेवाभावी संस्थाओं की मदद से वितरित किया जा रहा है. अस्पताल में जरूरतमंद लोगों, विशेषकर कोविड वाले मरीजों तथा उनके तीमारदारों को समुचित भोजन की व्यवस्था स्वैच्छिक एवं धार्मिक संस्थाओं की मदद से की जा रही है.

ये भी पढ़ें:शाबाश: कोरोना संक्रमित पिता की हुई मौत, बेटी ने दी मुखाग्नि

काशी कोविड रिस्पॉन्स सेन्टर ने एक बार पुनः जनता को आश्वस्त किया है कि सभी प्रकार की पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध हैं. साथ ही जनता से पुनः अपील की है कि कोविड नियमों का पूर्णतः पालन करें एवं सभी से पालन कराएं. विशेष रूप से आग्रह किया जाता है कि भीड़-भाड़ में आने से बचें और जब भी घर से निकले तो मास्क जरूर लगाएं और दूसरों से दूरी बनाए रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details