उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

वाराणसीः राजातालाब कैंप का कमिश्नर और आईजी ने लिया जायजा

By

Published : May 18, 2020, 7:08 PM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सोमवार को कमिश्नर और आईजी ने राजातालाब में बनाए गए कैंप का जायजा लिया. यहां उन्होंने प्रवासी मजदूरों के लिए की गई खाने और रहने की व्यवस्था को बारीकी से देखा.

arrangement for migrant worker.
प्रवासी मजदूरों के लिए की गई व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा.

वाराणसीःलॉकडाउन के चलते पैदल चलकर आ रहे मजदूरों को उनके गंतव्य तक छोड़ने के लिए शासन ने बसों की व्यवस्था की है. इसी क्रम में जिले के राजातालाब में बनाए गए कोरोना कैंप में रूके हुए प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए जिला प्रशासन ने बसों की व्यवस्था की. सोमवार को कमिश्नर दीपक अग्रवाल और आईजी विजय सिंह मीणा ने राजातालाब पहुंचकर इन्हीं व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

राजातालाब कैंप का जायजा
सोमवार को कमिश्नर दीपक अग्रवाल और आईजी विजय सिंह मीणा ने राजातालाब कैंप का जायजा लिया और वहां की व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा. बता दें कि अब तक इस व्यवस्था से हजारों श्रमिकों को उनके घर भेजा जा चुका है. अभी तक ये श्रमिक पैदल और ट्रकों पर बैठ कर यात्रा कर रहे थे.

प्रदेश सरकार ने मजदूरों को उनके गंतव्य तक छोड़ने के लिए विभिन्न जिलों में बसों की व्यवस्था की है. इसी के मद्देनजर जिले में भी इस कार्य को प्रारंभ कर दिया गया है, जिसकी मॉनिटरिंग कमिश्नर और आईजी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details