उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: कमिश्नर और आईजी ने किया कोरोना वॉरियर्स का उत्साहवर्धन

यूपी के वाराणसी में जिला प्रशासन ने अलग अंदाज में कोरोना वॉरियर्स का उत्साहवर्धन किया. वाराणसी के मंडलायुक्त और आईजी उनके बीच पहुंच कर टॉफी, चॉकलेट व बिस्किट का वितरण किया.

corona warriors news
कमिश्नर व आईजी ने बांटे चॉकले

By

Published : May 9, 2020, 3:13 PM IST

वाराणसी: वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिए डॉक्टर, सफाई कर्मी, पुलिसकर्मी लगातार जुटे हुए हैं. इन कोरोना वॉरियर्स का जिले में अलग अंदाज में उत्साहवर्धन किया गया. मंडलायुक्त और आईजी ने इसका जिम्मा उठाया. ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के बीच पहुंचकर मंडलायुक्त व आईजी ने उनको चॉकलेट, टॉफी के साथ बिस्किट भी दिए.

जिले के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि वैश्विक महामारी के इस दौर में बहुत से लोग मदद कर रहे हैं. इसी क्रम में एक बड़ी कंपनी ने वाराणसी मंडल के लिए पांच ट्रक से ज्यादा चॉकलेट, बिस्किट और टॉफी मुहैया कराया है.

इसे वाराणसी मंडल के सभी जनपदों में कोरोना वॉरियर्स के बीच वितरित किया जा रहा है. गांव-देहात में रहने वाले बच्चों को भी यह वितरित किया जा रहा है. कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि इसके अलावा ट्रेनों से लौट रहे श्रमिक भाइयों के खाने के पैकेट के साथ भी चॉकलेट, बिस्कुट और टॉफी दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details