वाराणसी: जिले के कमिश्नर दीपक अग्रवाल एवं जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने गुरुवार को ईएसआईसी हास्पिटल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. कमिश्नर ने ऑक्सीजन सिलेंडरों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली. बताया गया कि 28D तथा 03 B सिलिंडर हैं जो कि मरीजों के लिए पर्याप्त हैं. मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने बताया कि वर्तमान में L1 के 24 मरीज भर्ती हैं. ऑक्सीजन सप्लाई के सिस्टम तथा रिफिलिंग व्यवस्था के विषय में पूछताछ की गई.
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने अस्पताल में इलाज के पर्याप्त संसाधनों के बारे में भी जानकारी करते हुए कहा कि किसी तरह की कोई भी समस्या हो, तो उसका तत्काल निदान किया जाये और जिला प्रशासन की जानकारी में लायें. इस दौरान जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने अस्पताल रजिस्ट्रेशन काउंटर का निरीक्षण करने के दौरान वहां टोकन वेंडिग मशीन के बारे में पूछा.