वाराणसीः बीएचयू के सुपर स्पेशियलिटी विंग की लगातार आ रही लापरवाही के मामले को देखते हुए शुक्रवार को मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल और जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बीएचयू परिसर स्थित सुपर स्पेशियलिटी विंग का निरीक्षण किया. इस स्थान पर कोविड-19 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान पेशेंट की मॉनिटरिंग से संबंधित मॉनिटरिंग रूम/ कन्ट्रोल रूम में अधिकारियों ने निरीक्षण किया.
मण्डलायुक्त द्वारा पूछे जाने पर कि किसी वांछित बेड संख्या पर मरीज की कंडीशन जानने के लिए कैसे पता लग सकता है. जिस पर कन्ट्रोल रुम से वार्ड के ड्यूटी रुम में एनाउंस किया गया. वांछित मरीज के बेड पर लगे मानीटर की पूरी जानकारी कंट्रोल के मानीटर पर डिस्प्ले हुई.
मण्डलायुक्त ने फिर जानना चाहा कि यदि किसी क्रिटिकल मरीज को दिल का दौरा पड़ जाये या किसी और वजह से सीरियस हो जाने पर तत्काल उसे कैसे अटेंड किया जायेगा. उनके पूछने की मंशा ये थी कि ऐसे मरीज को किस तरह मौत के मुंह से खींच कर बचाया जा सकता है. जिसपर बताया गया कि ड्यूटी पर शिफ्ट में जिस विशेषज्ञ डाक्टर की ड्यूटी होती है, वह तत्काल मौके पर मरीज को अटेंड कर इलाज प्रारम्भ कर देते हैं.
पूर्व में वार्ड/ रेड ज़ोन से मरीजों के भागने की घटना को गम्भीरता से लेते हुए सुरक्षा के बारे में उठाये गये कदमों की जानकारी ली. डिप्टी चीफ प्रॉक्टर द्वारा बताया गया कि सभी सम्भावित पॉइंट्स की पहचान करते हुए उसे लॉक कर दिया गया है. सिक्योरिटी गार्ड भी ड्यूटी पर तैनात रहते हैं.
अधिकारियों ने दिए निर्देश
मण्डलायुक्त द्वारा क्रिटिकल मरीजों से संबंधित बुलेटिन प्रतिदिन जारी किए जाने का निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि स्पेशियलिटी सेंटर में कोविड-19 के भर्ती मरीजों के इलाज से संबंधित कमांड कंट्रोल को जिला प्रशासन के सिटी कमांड सेंटर सिगरा से जोड़ने की व्यवस्था की जाए.