वाराणसीः मंगलवार को वाणिज्य विभाग की टीम ने जिले के कैंट स्टेशन स्थित पार्सल कार्यालय में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने कर चोरी के माल को जब्त कर लिया. इसके साथ ही संदेह के आधार पर सैकड़ों पैकेटों को कब्जे में ले लिया. इनमें से कुछ पैकेट वाराणसी से मऊ के लिए भेजे जाने थे. आपको बता दें कि लगातार यहां पर टैक्स चोरी और गड़बड़झाले की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.
आपको बता दें कि डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर विभाग के नेतृत्व में कैंट स्टेशन पहुंची टीम ने नई दिल्ली से आई महामना एक्सप्रेस के पार्सल पैकेटों को चेक किया. इस दौरान कुछ मालों को जब्त कर करवाई की गई. हालांकि पैकेट ले जाने को लेकर वाणिज्यकर विभाग और आरपीएफ के अधिकारियों में खींचातानी भी हुई. गौरतलब हो कि रेलवे स्टेशन के पार्सल कार्यालय परिसर में समय-समय पर विभाग की टीम के द्वारा जांच पड़ताल की जाती है.