BHU अटल इन्वेंशन सेंटर में 'कोलैब' कार्यक्रम का आयोजन, 18 कंपनियों ने लिया भाग - काशी हिन्दू विश्वविद्यालय खबर
वाराणसी स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय अटल इन्वेंशन सेंटर में नीति आयोग और अटल इनोवेशन मिशन की तरफ से 'कोलैब' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य बिजनेस शुरू करने वाले लोगों को बिजनेस की कैसे शुरुआत करनी है, अपने कस्टमर को कैसे बनाना है, इससे संबंधित विषयों के बारे में बताना है.
![BHU अटल इन्वेंशन सेंटर में 'कोलैब' कार्यक्रम का आयोजन, 18 कंपनियों ने लिया भाग etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5526777-394-5526777-1577592522314.jpg)
'कोलैब' कार्यक्रम का आयोजन
वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय अटल इन्वेंशन सेंटर में अटल इनोवेशन मिशन, नीति आयोग और संयुक्त राष्ट्रीय विकास कार्यक्रम के संयुक्त तत्वावधान में "युवा सह लैब" का शुभारंभ किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को बिसनेस करने के सही तरीके जैसे- बिजनेस की कैसे शुरुआत करनी है, अपने कस्टमर को कैसे बनाना है. इन सब चीजों पर चर्चा की गई.
'कोलैब' कार्यक्रम का आयोजन.