उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी एयरपोर्ट पर बनने लगा कोल्ड चैंबर, किसानों को मिलेगा लाभ - वाराणसी की खबर

वाराणसी एयरपोर्ट पर कोल्ड चैंबर का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है. कोल्ड चैंबर नवंबर माह के अंत तक बनकर तैयार हो जायेगा. इसके तैयार हो जाने के बाद खाड़ी देशों में भी एयरपोर्ट से सब्जियों का आयात-निर्यात बढ़ेगा.

वाराणसी एयरपोर्ट.
वाराणसी एयरपोर्ट.

By

Published : Sep 21, 2020, 1:19 PM IST

वाराणसी: काशी नगरी समेत पूर्वाचल के किसानों के लिए एक अच्छी खबर है. वाराणसी एयरपोर्ट पर कोल्ड चैंबर का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है. कोल्ड चैंबर नवंबर माह के अंत तक बनकर तैयार हो जायेगा. इसके तैयार हो जाने के बाद एयरपोर्ट से सब्जियों का आयात-निर्यात बढ़ेगा.

वाराणसी समेत पूर्वांचल की सब्जियों को वाराणसी एयरपोर्ट से खाड़ी देशों में भेजने की तैयारी वर्ष 2018 में ही प्रारंभ हुई थी. कई बार सब्जियों को विदेश भेजा भी गया. लेकिन कोल्ड चैंबर ना होने के चलते सब्जियों को एयरपोर्ट पर रखना संभव नहीं होता है. ऐसे में अभी तक उन्हीं सब्जियों का आयात निर्यात होता रहा है, जिनको कोल्ड स्टोरेज में रखने की आवश्यकता न हो. जबकी खाड़ी देशों में हरी सब्जियों जैसे हरी मटर, हरा मिर्च, धनियां सहित अन्य सब्जियों की मांग अधिक है.

एयरपोर्ट पर कोल्ड चैंबर न होने के चलते ऐसी सब्जियों का निर्यात काफी कम हो पाता है. कार्गो कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि कोल्ड चैंबर बन जाने के बाद सब्जियों को होल्ड करके एयरपोर्ट पर भी रखा जा सकेगा. ऐसे में इन सब्जियों का आयात-निर्यात जरूर बढ़ेगा.

कोल्ड चैंबर की क्षमता रहेगी 5 टन

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा 30 लाख रुपये की लागत से बनाए जा रहे इस कोल्ड चैंबर की क्षमता करीब 5 टन रहेगा. वाराणसी एयरपोर्ट के कार्गो के महाप्रधंक काशी​ नाथ यादव ने बताया कि कोल्ड चैंबर नवंबर माह तक बनकर तैयार हो जायेगा. इसके तैयार हो जाने के बाद एक-दो दिन तक सब्जियों को इसमें रखा जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details