वाराणसी: काशी नगरी समेत पूर्वाचल के किसानों के लिए एक अच्छी खबर है. वाराणसी एयरपोर्ट पर कोल्ड चैंबर का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है. कोल्ड चैंबर नवंबर माह के अंत तक बनकर तैयार हो जायेगा. इसके तैयार हो जाने के बाद एयरपोर्ट से सब्जियों का आयात-निर्यात बढ़ेगा.
वाराणसी समेत पूर्वांचल की सब्जियों को वाराणसी एयरपोर्ट से खाड़ी देशों में भेजने की तैयारी वर्ष 2018 में ही प्रारंभ हुई थी. कई बार सब्जियों को विदेश भेजा भी गया. लेकिन कोल्ड चैंबर ना होने के चलते सब्जियों को एयरपोर्ट पर रखना संभव नहीं होता है. ऐसे में अभी तक उन्हीं सब्जियों का आयात निर्यात होता रहा है, जिनको कोल्ड स्टोरेज में रखने की आवश्यकता न हो. जबकी खाड़ी देशों में हरी सब्जियों जैसे हरी मटर, हरा मिर्च, धनियां सहित अन्य सब्जियों की मांग अधिक है.