वाराणसी :नाबालिग खिलाड़ियों को पीटने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को आरोपी कोच को जेल भेज दिया. यह मामला शिवपुर थाना क्षेत्र का है, जहां बीते दिनों आरोपी कोच ने करीब आधा दर्जन नाबालिग फुटबॉल खिलाड़ियों की बेरहमी से पिटाई की थी. खिलाड़ियों की पिटाई मैच में हारने की बजह से की गई थी. घटना के बाद पीड़ित खिलाड़ियों के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी थी.
पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस आरोपी कोच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने आरोपी कोच को गिरफ्तार करने में आज सफलता प्राप्त की है. इस मामले में इंद्रपुर खोरी निवासी अरविंद कुमार मौर्य के बेटे उत्तम मौर्य समेत 6 अन्य बच्चों के अभिभावकों ने आरोप लगाया था कि फुटबाल मैच हारने पर कोच ने उनकी पिटाई की थी. आरोपी कोच का नाम मोहम्मद शादाब उर्फ विक्की है, वह शिवपुर वीडीए कालोनी में रहता है.