उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नाबालिक फुटबॉल खिलाड़ियों की पिटाई करने वाला कोच गिरफ्तार, भेजा गया सलाखों के पीछे - minor players beating

नाबालिग खिलाड़ियों की बेरहमी से पिटाई करने वाले कोच को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को उसके घर से दबोच लिया.

नाबालिक फुटबॉल खिलाड़ियों की पिटाई करने वाला कोच गिरफ्तार
नाबालिक फुटबॉल खिलाड़ियों की पिटाई करने वाला कोच गिरफ्तार

By

Published : Mar 29, 2022, 10:33 PM IST

वाराणसी :नाबालिग खिलाड़ियों को पीटने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को आरोपी कोच को जेल भेज दिया. यह मामला शिवपुर थाना क्षेत्र का है, जहां बीते दिनों आरोपी कोच ने करीब आधा दर्जन नाबालिग फुटबॉल खिलाड़ियों की बेरहमी से पिटाई की थी. खिलाड़ियों की पिटाई मैच में हारने की बजह से की गई थी. घटना के बाद पीड़ित खिलाड़ियों के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी थी.

पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस आरोपी कोच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने आरोपी कोच को गिरफ्तार करने में आज सफलता प्राप्त की है. इस मामले में इंद्रपुर खोरी निवासी अरविंद कुमार मौर्य के बेटे उत्तम मौर्य समेत 6 अन्य बच्चों के अभिभावकों ने आरोप लगाया था कि फुटबाल मैच हारने पर कोच ने उनकी पिटाई की थी. आरोपी कोच का नाम मोहम्मद शादाब उर्फ विक्की है, वह शिवपुर वीडीए कालोनी में रहता है.

शादाब उर्फ विक्की ने सभी बच्चों को स्टेडियम के एक कमरे में बंद करके बेरहमी से पीटा था. मारपीट में कई बच्चों को चोट लगी थी. घटना के बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था. लेकिन पुलिस को आरोपी कोच को गिरफ्तार करने में सफलता नहीं मिली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी थी, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर भाग गया. बीती रात शिवपुर थाना प्रभारी निरीक्षक और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी कोच के घर पर दबिश दी. दबिश में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मंगलवार को जेल भेज दिया.

इसे पढ़ें- मैच हारने की मिली सजा: अंडर 11 के फुटबॉल खिलाड़ियों को कोच ने पीटा, देखिए VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details