वाराणसीःएक ओर जहां सरकार की ओर से टीकाकरण अभियान पर जोर दिया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर टीकाकरण केंद्र पर तमाम लापरवाही व दुश्वारियां भी देखने को मिल रही हैं. ऐसा ही एक मामला वाराणसी (varanasi) के सीएचसी चोलापुर (cholapur) का है. यहां एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि टीकाकरण के दौरान उसको दूसरी डोज कोवैक्सिन की जगह कोविशील्ड लगा दी गई. पीड़ित ने जब इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की तो मामला तूल पकड़ गया. मामले की जांच की जा रही है.
बड़ा लालपुर स्थित वीडीए कॉलोनी निवासी दिलीप श्रीवास्तव ने 24 मई को कोवैक्सिन की पहली डोज लगवाई थी. दूसरी डोज 21 जून से 5 जुलाई के बीच में लगनी थी. वह वैक्सीनेशन के लिए मंगलवार को सीएचसी पहुंचे थे. उनका आरोप है कि उन्हें मंगलवार को कोवैक्सिन की जगह कोविशील्ड की दूसरी डोज लगाई गई है.
दिलीप श्रीवास्तव का कहना है कि डोज लगने के बाद उन्हें कोविशील्ड लगने का सर्टिफिकेट दिया गया तो वह चौंक गए. उन्होंने इस पर सवाल उठाए. सीएचसी में सीसीटीवी फुटेज भी चेक कराया तो कोविशील्ड लगने की बात सामने आई. उन्होंने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से भी की है. उच्चाधिकारियो ने जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.