उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: नगर निगम कूड़ा उठाने के लिए शहर में लाएगा सीएनजी गाड़ियां

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नगर निगम कूड़ा उठाने के लिए शहर में सीएनजी गाड़ियां लाने जा रहा है. इन्हें वाराणसी के अधिकांश इलाकों में कूड़ा कलेक्शन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

वाराणसी नगर निगम
नगर निगम में सीएनजी गाड़ियां.

By

Published : Mar 12, 2020, 3:08 PM IST

वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में नगर निगम कूड़ा उठाने के लिए सीएनजी गाड़ियों को उपयोग में लाने जा रहा है. पहली बार वाराणसी नगर निगम में सीएनजी संचालित गाड़ियों की खरीद फरोख्त हुई है और इन्हें शहर के अधिकांश इलाकों में कूड़ा कलेक्शन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

वाराणसी में सीएनजी गाड़ियां उठाएंगी कूड़ा.

नगर निगम के प्लान पर अगर गौर करें तो 13वें और 15वें वित्त आयोग से मिले लगभग 5 करोड़ से ज्यादा रुपये से पहली बार सीएनजी से संचालित होने वाली कूड़ा कलेक्शन की गाड़ियों की खरीद फरोख्त की है. पहली खेप में 50 गाड़ियां निगम को मिल भी चुकी हैं, जिन्हें जल्द सड़क पर उतारा जाएगा.

यह 50 गाड़ियां सिर्फ सीएनजी से संचालित होंगी. इसके साथ ही साथ कम लेबर मौजूदगी में भी कूड़े को सड़क या अन्य जगहों से उठाकर सीधे डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचाने का काम होगा. इसकी बड़ी वजह यह है कि यह सारी गाड़ियां पूरी तरह से मैकनाइसज्ड हैं. इनमें कम मैन पावर में ही काम बेहतर तरीके से किया जा सकेगा.

इसे भी पढ़ें:-लखनऊ पोस्टर विवाद: सुप्रीम कोर्ट से यूपी सरकार को झटका

यह पहली बार होने जा रहा है, जब नगर निगम वाराणसी सीएनजी से संचालित होने वाली गाड़ियों का संचालन करेगा. इन गाड़ियों से न सिर्फ पॉल्यूशन का स्तर कम होगा, बल्कि कम मैनपावर में कूड़े का कलेक्शन कर उसे डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचाने का काम किया जाएगा.
राकेश कुमार यादव, जेई, नगर निगम, परिवहन विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details